Realme P4 Series India Launch – Realme अपनी नई P4 सीरीज़ को भारत में 20 अगस्त 2025 को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज़ में Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G शामिल होंगे। लॉन्च के बाद कंपनी इन्हें Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा भारत में सेल करेगी। Realme का कहना है कि ये फोन डिज़ाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में अपने सेगमेंट में अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे।
Realme P4 Pro Specs: दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस
Realme P4 Pro 5G, भारत में 50MP Sony IMX896 OIS कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आएगा, जिसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग at 60fps और 4K HDR at 30fps सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें AI motion stabilisation, Ultra Steady video और AI Travel Snap जैसे कई उपयोगी फीचर भी आपको मिलेंगे। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, और HyperVision AI GPU भी इसमें होगा। लेकिन आज के समय में जैसे बैटरी बड़ी होती जा रही हैं, तो Realme भी यहां पीछे नहीं है। इस फोन में भी 7,000mAh बैटरी, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और नया एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

Realme P4 Series Price और अन्य फीचर
कंपनी ने Realme P4 series price in India का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये मिड-रेंज सेगमेंट में बाज़ार में आएगा। बेस वर्ज़न Realme P4 5G में 50MP + 8MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, और MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट, Pixelworks प्रोसेसर के साथ दिया जाएगा। दोनों मॉडलों में HyperGlow AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट होगा।
ये पढ़ें: Poco M7 Plus Launch: सबसे बड़ी बैटरी और डिस्प्ले वाला फोन, क्या ये आपके लिए सही है?
Realme का दावा है कि Pro मॉडल पर BGMI gameplay at 90fps 8 घंटों तक और स्टैंडर्ड मॉडल पर 11 घंटे तक खेला जा सकता है।
20 अगस्त को लॉन्च होने वाली ये स्मार्टफोन सीरीज़ डिज़ाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है। हालांकि कीमतों के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।