एक्सक्लूसिव: Galaxy A37 और Galaxy A57 के कैमरा स्पेसिफिकेशन सामने आये

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पकड़ और मज़बूत करने की तैयारी में है, और इसका संकेत Galaxy A37 और Galaxy A57 से जुड़े सॉफ्टवेयर कोड करते हैं, जो हाल ही में लीक हुए हैं। इन दोनों अपकमिंग फोन्स को लेकर पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है, लेकिन नए लीक यह बताते हैं कि इस बार फोकस सिर्फ सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग पर नहीं, बल्कि सैमसंग हार्डवेयर अपग्रेड, फ्लैगशिप जैसा कैमरा एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहा है।

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, इन दोनों फोनों में हर कैमरा यूनिट को काफी सोच-समझकर चुना गया है। मेन कैमरा हो या सेकेंडरी सेंसर, सभी में बड़े सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ज़्यादा लाइट तस्वीर में कैद करना संभव होगा। लीक से यह भी पता चलता है कि Samsung ने सप्लाई चेन में Sony और अपने खुद के ISOCELL सेंसर को बैलेंस किया है, जो सीधे तौर पर Galaxy A series camera performance को प्रभावित करेगा।

ये भी पढ़ें: ₹20 हजार से कम में ड्यूल OLED स्क्रीन वाला फोन लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरान

Galaxy A57 के कैमरा सेटअप की पहली डिटेल्स

Galaxy A57 का कैमरा हार्डवेयर साफ तौर पर प्रीमियम अप्रोच दिखाता है, खासकर इसके प्राइमरी और अल्ट्रा वाइड कैमरा में। प्राइमरी कैमरा Sony IMX906 सेंसर के साथ आएगा, हालांकि कुछ जगहों में Samsung का ISOCELL S5KGNJ सेंसर भी दिया जा सकता है। अल्ट्रा वाइड के लिए 13MP ISOCELL S5K3L6 सेंसर इस्तेमाल हुआ है, जिसे पहली बार 2019 में Redmi K20 Pro (Xiaomi Mi 9T Pro) में देखा गया था। इसके अलावा, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को पूरा करता है 5MP का मैक्रो सेंसर, जिसमें GalaxyCore GC05A3 सेंसर है।

इस फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो, Galaxy A57 में 12MP ISOCELL S5K3LC सेंसर दिया गया है। Software code यह भी इशारा करता है कि ये सभी कैमरा सेंसर फोन के ISP के साथ पूरी तरह ऑप्टिमाइज़्ड और कम्पेटिबल होंगे, जिससे वास्तव में फोटोग्राफी बेहतर हो सकती है।

Galaxy A37 के कैमरा डिटेल्स भी आए सामने

Galaxy A37 में प्राइमरी कैमरा वही रखा गया है जो A57 में मिलता है, लेकिन सेकेंडरी कैमरों में थोड़ा फर्क देखने को मिलता है। लीक हुए सॉफ्टवेयर कोड के मुताबिक, अल्ट्रा वाइड सेंसर के लिए 8MP GalaxyCore GC08A3 सेंसर का इस्तेमाल होगा, जबकि मैक्रो कैमरा A57 की तरह ही 5MP GalaxyCore GC05A3 सेंसर के साथ आएगा।

फ्रंट कैमरा के लिए Galaxy A37 में 12MP GalaxyCore GC12A2 सेंसर इस्तेमाल किया जाएगा। प्राइमरी कैमरा 50MP रेज़ोल्यूशन के साथ ही रहेगा, जिसमें Samsung अलग-अलग बाज़ारों के हिसाब से Sony और अपने in-house सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है। यह स्ट्रैटेजी पहले भी Galaxy A सीरीज़ स्मार्टफोनों में देखने को मिल चुकी है।

Galaxy A37 और Galaxy A57 दोनों में प्राइमरी सेंसर सेंसर को बड़ा अपग्रेड दिया गया है। Galaxy A37 में 50MP IMX906 (कुछ रीजन में S5KGNJ), 8MP अल्ट्रा वाइड और 5MP मैक्रो कैमरा मिलेगा, जबकि Galaxy A57 में 50MP IMX906 (या S5KGNJ), 13MP अल्ट्रा वाइड और 5MP मैक्रो सेंसर देखने को मिलेगा।

इन स्पेसिफिकेशनों के अनुसार, Sony IMX906 सेंसर का ऑप्टिकल साइज़ 1/1.56-इंच है, जो Galaxy A36 में इस्तेमाल हुए 1/1.95-इंच IMX882 से काफी बड़ा है। बड़े सेंसर के आकार के कारण सीधा फायदा ज़्यादा बेहतर कैप्चर होती लाइट के रूप में मिलता है, जिससे डायनामिक रेंज, लो लाइट परफॉरमेंस में सुधार देखने को मिल सकता है।

अंत में हमारी राय

Galaxy A57, अपने 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा की वजह से, Galaxy A37 के 8MP सेटअप से साफ तौर पर आगे निकलता है। फ्रंट कैमरा में ISOCELL सेंसर का इस्तेमाल और भी ज्यादा हार्डवेयर गैप को बढ़ा देता है, जिससे दोनों फोनों की पोज़िशन साफ तौर पर अलग-अलग नज़र आती है। फिर भी, दोनों ही डिवाइसेज़ में बड़ा 1/1.56-इंच प्राइमरी सेंसर दिया जाना यह दिखाता है कि Samsung अब मिड-रेंज कैमरा स्टैंडर्ड को सिर्फ सॉफ्टवेयर नहीं, बल्कि वाकई में ऑप्टिकल हार्डवेयर अपग्रेड के ज़रिए री-डिफाइन करना चाहता है, जो अपने आप में काफी सरप्राइज़िंग है।

फिलहाल ये सारी जानकारी लीक हुए सॉफ्टवेयर पैरामीटर पर आधारित है, और अंत में Samsung इनमें बदलाव कर सकती है। कॉम्पोनेन्ट और रैम प्राइसिंग जैसे फैक्टर्स भी इसमें भूमिका निभा सकते हैं। अभी के लिए, ये डिटेल Galaxy A37 और Galaxy A57 के प्रोटोटाइप मॉडलों पर आधारित हैं। जैसे ही आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो जाएगी, हम यहां उसे अपडेट ज़रूर करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imagerealme 16 Pro+ vs vivo V60: 2026 में किसमें मिलेगी ज़्यादा वैल्यू?

2026 में प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन से यूज़र्स की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं। अब सिर्फ अच्छी परफॉर्मेंस काफी नहीं मानी जाती, बल्कि डिस्प्ले क्वॉलिटी, कैमरा अनुभव, बैटरी बैकअप और सॉफ्टवेयर अपडेट भी उतने ही मायने रखते हैं। इसी सेगमेंट में realme ने हाल ही में realme 16 Pro+ लॉन्च किया है और इसकी टक्कर सीधे …

Imageएक्सक्लूसिव: Galaxy M55s 5G के रेंडर और स्पेसिफिकेशन सामने आये

Samsung ने Galaxy M55 को Snapdragon 7 Gen 1 के साथ, मई में अन्य बाज़ारों में लॉन्च किया और बाद में Galaxy F55 5G भारत में लगभग सभी समान फीचरों के साथ ₹26,999 की कीमत पर आया। अब लगभग वैसा ही दिखने वाला एक नया फ़ोन – Galaxy M55s भी जल्दी ही भारतीय बाज़ार में दस्तक दे …

ImageSamsung Galaxy S26 लेने का बना रहे हैं प्लान? कीमतों को लेकर आई बड़ी राहत की खबर

Samsung साल 2026 में अपने कई बड़े स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें Galaxy S26 सीरीज़ के अलावा Galaxy Z Fold 8 और Galaxy Z Flip 8 भी शामिल हैं। अब इन अपकमिंग फोनों को लेकर कीमत, लॉन्च टाइमलाइन और कुछ अहम फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung …

Image200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ Realme 16 Pro सीरीज़ लॉन्च, जानें दोनों फोनों में क्या है फर्क

Realme ने भारत में अपनी नई Realme 16 Pro सीरीज़ लॉन्च कर दी है, जिसमें Realme 16 Pro और Realme 16 Pro Plus शामिल हैं। कंपनी ने इस बार इन फोनों को अपर मिड-रेंज सेगमेंट में रखा है। इन दोनों स्मार्टफोनों के कैमरा, बैटरी और मज़बूती पर खास फोकस किया गया है। अच्छी बात यह …

Imageक्या Samsung Galaxy F17 5G बनेगा बेस्ट बजट 5G फोन? देखें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Samsung के काफी समय से चर्चाओं में रहे Samsung Galaxy F17 5G, को आज आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन पिछले साल आए F16 5G का अपग्रेडेड वर्ज़न है और इसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। इसमें फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा और One UI 7 जैसे …

Discuss

Be the first to leave a comment.