Samsung काफी समय से Galaxy S25 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है, फ़ोन से सम्बंधित कई लीक्स भी सामने आये हैं, और फिर से एक बार Samsung Galaxy S25 Ultra प्रोटोटाइप तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है, कि कंपनी इसे Galaxy Note 20 की डिज़ाइन के साथ पेश कर सकती है, कंपनी ने साल 2020 में Galaxy Note 20 और इसका अल्ट्रा वैरिएंट पेश किया था, जिसे उस समय काफी पसंद किया गया था। आगे इस प्रोटोटाइप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Infinix Zero Flip टीज़र हुआ वायरल; जानें कलर, डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में
Samsung Galaxy S25 Ultra प्रोटोटाइप लीक
लीक हुए प्रोटोटाइप में Galaxy Note 20 की झलक नजर आ रही है, और इसका कारण लीक हुई इमेज में नजर आ रही फ़ोन की कर्व्ड स्क्रीन और शार्प कॉर्नर्स हैं। लीक्स के अनुसार फ़ोन को फ्लैट डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं फ़ोन के साथ इन बिल्ट S Pen मिलने की उम्मीद भी की जा सकती है।
बात करें बैक पैनल की तो, बैक पैनल पर वर्टिकल प्लेसमेंट के साथ इस पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। @kro_roe द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर साझा की गयी पोस्ट के अनुसार कंपनी के पास अपने अगले फ्लैगशिप फ़ोन के लिए पांच टेस्ट डिवाइस (प्रोटोटाइप) हैं, जिसमें से ये रिलीज़ के करीब वाला आखिरी प्रोटोटाइप हो सकता है, जिसे बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस किया जा सकता है, और वो Galaxy Note 20 हो सकता है।
फ़ोन से सम्बंधित कुछ फीचर्स भी सामने आये हैं, जिनके अनुसार इसमें 6.8 इंच का फ्लैट sAMOED डिस्प्ले दिया जा सकता है फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जिसने हाल ही में Geekbench पर टेस्टिंग के दौरान A18 Pro चिपसेट को पीछे छोड़ा है। फ़ोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है, और इसमें S pen सपोर्ट भी मिल सकता है। इसके अतिरिक्त कंपनी Galaxy S24 FE फैन एडिशन पर भी काम कर रही है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
ये पढ़ें: HONOR Pad X8a 11 इंच FHD डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च; जानें कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।