स्मार्टफोन फैंस के लिए खुशखबरी है। Samsung Galaxy S26 Series Launch Date अब सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग अपनी फ्लैगशिप Galaxy S26 lineup को 25 फरवरी 2026 को लॉन्च करेगा। खास बात ये है कि लॉन्च इवेंट सैन फ्रांसिको में होगा, जो अब AI इनोवेशन हब बन चुका है। OpenAI और Perplexity जैसी कंपनियों की मौजूदगी इसे सैमसंग के AI-focused smartphones के लिए सही जगह बनाती है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इस बार ये जनवरी की जगह फरवरी में हो रहा है।

क्यों टली Galaxy S26 Series की लॉन्च की तारीख?
दरअसल, इस बार लॉन्च डेट पिछले सालों की तुलना में कुछ देर से है। Galaxy S24 जनवरी 2024 में और S25 जनवरी 2025 में लॉन्च हुआ था। तो आखिर इस बार फरवरी क्यों चुना गया? इसके पीछे तीन अहम वजहें बताई जा रही हैं।

- प्रोडक्शन में देरी: रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 और S26 Plus की मास प्रोडक्शन जनवरी 2026 तक टल गई है। वहीं Ultra मॉडल पहले तैयार होगा। ये एक मुख्य कारण बताया जा रहा है। वहीँ इसकी रिलीज़ डेट मार्च 2026 में होने की उम्मीद है।
- लाइनअप में बदलाव: कंपनी ने पहले S26 Plus की जगह S26 Edge लाने की प्लानिंग की थी। लेकिन S25 Edge की कमजोर सेल्स के चलते यह प्लान भी रद्द किया गया। अब लाइनअप में Galaxy S26, S26 Plus और S26 Ultra ही शामिल होंगे।
- Exynos 2600 चिपसेट ऑप्टिमाइज़ेशन: सैमसंग का नया 2nm Exynos 2600 प्रोसेसर अब तक का सबसे एडवांस्ड चिप माना जा रहा है। यह AI tasks में लगभग छह गुना तेज़ NPU परफॉरमेंस देगा। यही वजह है कि लॉन्च टाइमलाइन थोड़ी आगे बढ़ गई है।
ये पढ़ें: OnePlus 15 vs iQOO 15: कौन बनेगा 2025 का Android King?
क्या खास होगा इस बार
इसके अलावा, इस बार फोन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। Galaxy S26 Ultra को नया राउंड डिज़ाइन और नया कलर Cosmic Orange मिल सकता है। कंपनी ने इशारा किया है कि कैमरा क्वॉलिटी और AI features दोनों में बड़ा अपग्रेड मिलेगा।
दूसरी ओर, कुछ देशों में ये Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ, और बाकी में Exynos 2600 प्रोसेसर के साथ दिया जाएगा। इन दोनों चिपसेटों की तुलना (Exynos 2600 vs Snapdragon 8 Elite Gen 5) पहले ही टेक इंडस्ट्री में चर्चा का विषय है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































