यदि आप भी Samsung का फोल्डेबल फोन यूज करना चाहते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको बता दें, कि Samsung Galaxy Z Flip 7 लॉन्च होने के बाद Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत में भरी गिरावट आ गई है, जिसके बाद इस फोन पर फिलहाल कई हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। आगे Samsung Galaxy Z Flip 6 डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Yeh Saali Naukri वेब सीरीज़ जोरों से मचा रही धमाल, इस ऐप पर फ्री में उपलब्ध है
Samsung Galaxy Z Flip 6 डिस्काउंट ऑफर
जब इसे भारत में लॉन्च किया गया था, तब इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपए थी, लेकिन फिलहाल ये फोन Flipkart ईकॉमर्स वेबसाइट पर Mint और Silver Shadow कलर वेरिएंट के साथ मात्र 72,999 रुपए की कीमत पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, इसके अतिरिक्त इस पर अलग से 3,650 रुपए का बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिससे इसे आप मात्र 69,349 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। जिस समय इस लेख को पब्लिश किया जा रहा है, उस समय वेबसाइट पर इस वेरिएंट के कुछ ही यूनिट्स उपलब्ध है, जिसे आप ईकॉमर्स वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 6 स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, इसके अतिरिक्त 3.4 इंच का सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले मिल जाता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 750 GPU मिल जाता है। फोन Android 14 पर रन होता है, जिसे अपडेट किया जा सकता है, और इसमें आपको 16GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिल जाती है।
फोन के बैक पैनल पर 50MP (OIS) प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके साथ ही फ्रंट में 10MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन 4,000mAh बैटरी के साथ आता है, और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये पढ़ें: रील बना कर मिलेंगे 15,000 रुपए, भारत सरकार खुद दे रही मौका, ऐसे करें अप्लाई
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।