Samsung अब फोल्डेबल फोनों को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। लंबे समय से चर्चाओं में चल रहा Galaxy Z TriFold, जो कंपनी का पहला triple-folding smartphone होगा, अब आखिरकार 5 दिसंबर 2025 तक लॉन्च हो सकता है। ये दवा एक नए लीक में किया गया है। माना जा रहा है कि यह नया नेक्स्ट जेनेरशन फोल्डेबल अपने डिज़ाइन, बैटरी, डिस्प्ले ब्राइटनेस और इंजीनियरिंग क्वॉलिटी के दम पर Galaxy Z Fold 7 को पीछे छोड़ देगा।

ये भी पढ़ें: Galaxy S26 Plus की धमाकेदार वापसी – लॉन्च से पहले कैमरा और बैटरी लीक
Galaxy Z TriFold का डिज़ाइन और डिस्प्ले होंगे खास
टेक टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) ने Galaxy Z TriFold का पूरा स्पेक शीट साझा किया है, जिससे साफ होता है कि Samsung इस बार पूरी तरह इनोवेशन पर फोकस कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 6.5-इंच का बाहरी डिस्प्ले होगा, जो 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक जा सकता है। वहीं, अंदर खुलने पर मिलने वाला 10-इंच का डिस्प्ले, जो 1600 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर करेगा। इसका मतलब है कि चाहे आप तेज़ धूप में हों या कम रोशनी वाले कमरे में, स्क्रीन की विज़िबिलिटी हमेशा बेहतरीन रहेगी।
इस फोन के तीनों “leaves” यानि फोल्डिंग पार्ट्स की मोटाई 3.9mm, 4mm और 4.2mm बताई जा रही है, जो इसे न सिर्फ बेहद स्लीक बनाती है बल्कि यह Galaxy Z Fold 7 से भी पतला हो सकता है। डिज़ाइन के अलावा, Qualcomm Snapdragon series processor और 200MP का मेन कैमरा इसे एक परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी बीस्ट बना सकते हैं।

Galaxy Z TriFold की बैटरी लाइफ होगी गेम चेंजर
इस बार Samsung ने बैटरी को लेकर भी बड़ा अपग्रेड किया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में 5437mAh बैटरी का ज़िक्र था, जबकि नए लीक में बताया गया है कि इसमें 5600mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो Galaxy Z Fold 7 की तुलना में काफी बेहतर है। फोन में 25W फ़ास्ट चार्जिंग, फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0, और Wireless PowerShare फीचर मिलेगा, जिससे आप चलते-फिरते अपने Galaxy Buds या smartwatch को चार्ज कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Smartphone Prices फिर बढ़े, जानिए क्यों OnePlus, Realme और iQOO के नए फोन्स होंगे महंगे
Samsung का इंजीनियरिंग पावर दिखेगा
कोरियाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Samsung इस फोन से रिकॉर्डतोड़ बिक्री की उम्मीद नहीं कर रहा है। कंपनी का उद्देश्य इस मॉडल को फोल्डेबल स्मार्टफोनों की नई तकनीकी क्रांति या इनोवेशन (technological innovation in foldable phones) के प्रतीक के रूप में पेश करना है।
माना जा रहा है कि कंपनी सिर्फ 20,000 से 30,000 यूनिट्स ही बनाएगी, जो इसे एक limited edition ultra-premium device बना देता है। इसकी अनुमानित कीमत KRW 4.4 मिलियन (लगभग ₹2.66 लाख) होगी।
अगर Samsung Galaxy Z TriFold वाकई अपने लीक स्पेक्स और वादों पर खरा उतरता है, तो यह सिर्फ एक नया फोल्डेबल नहीं बल्कि फोल्डेबल फोन्स की दुनिया में अगला बड़ा इनोवेशन साबित हो सकता है। एक ऐसा डिवाइस जो टेक इंडस्ट्री में ‘तीन बार मुड़ने’ का नया ट्रेंड शुरू कर दे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































