अगर आप इस साल OnePlus 15, Realme GT 8 Pro, या iQOO 15 खरीदने की सोच रहे हैं, तो तैयार रहिए थोड़ा ज़्यादा खर्च करने के लिए। जी हां, पूरे स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो चुका है।
त्योहारों की खरीदारी का सीज़न अभी खत्म ही हुआ था कि ब्रांड्स ने दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। Vivo, OPPO और Xiaomi जैसी कंपनियों ने कुछ मॉडलों की कीमतें पहले ही रिवाइज़ कर दी हैं, जबकि आने वाले प्रीमियम फोन पिछले साल की तुलना में और महंगे लॉन्च होने वाले हैं।

इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा फोनों की कीमतें ₹500 से ₹2,000 तक बढ़ सकती हैं, जबकि नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन (new flagship smartphones 2025–2026) ₹6,000 या उससे ज्यादा महंगे लॉन्च हो सकते हैं।
आखिर क्यों बढ़ रहे हैं फोनों के दाम?

इस बार कीमत बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है मेमोरी और कॉम्पोनेन्ट की कीमतों (memory और component cost) में एकदम से उछाल। DRAM और NAND storage chips की ग्लोबल कमी ने हालात बिगाड़ दिए हैं।
चिप बनाने वाली कंपनियाँ इस समय अपना फोकस high-bandwidth memory (HBM) पर कर रहे हैं, जिसकी भारी डिमांड AI servers में है। इसका असर ये हुआ है कि स्मार्टफोन मेमोरी जैसे LPDDR5 और UFS storage की सप्लाई कम हो गई और कीमतें अगस्त 2025 से तेज़ी से बढ़ रही हैं।
कमज़ोर रुपये और चीन-दक्षिण एशिया की सप्लाई चेन एडजस्टमेंट्स ने भी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को और बढ़ाया है, और अब इसका असर सीधे कंज्यूमर्स की जेब पर पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: 2026 Hyundai Venue और Venue N Line लॉन्च: क्या बदल गया है इस बार, जानें पूरी डिटेल
Vivo और Oppo ने बढ़ाए दाम, बाकी भी लाइन में
रिटेल स्टोरों से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, Vivo और Oppo ने अपने कुछ मिड-रेंज स्मार्टफोनों के दाम बढ़ा दिए हैं। वहीं Xiaomi और Samsung ने Diwali वाले फेस्टिव ऑफर्स खत्म कर दिए हैं, यानी अब फोन अपनी पुरानी वास्तविक कीमत पर ही उपलब्ध होंगे।
अब बारी Realme और OnePlus की है। इंडस्ट्री ट्रैकर्स का मानना है कि दोनों कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोनों को नवंबर – दिसंबर (November–December 2025) में लॉन्च करने से पहले दामों को बढ़ा सकती हैं।
ये पढ़ें: iQOO Neo 7 और Neo 7 Pro को भी मिलेगा नया OriginOS 6 अपडेट – इंडिया में यूज़र्स खुश
सबसे पहले महंगे होंगे प्रीमियम फ्लैगशिप फोन
अगर आप OnePlus 15, Realme GT 8 Pro, और iQOO 15 फ्लैगशिप का इंतज़ार कर रहे हैं, तो थोड़ा बजट बढ़ा लें। दोनों OnePlus और Realme के फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर आएंगे और इनकी शुरुआती कीमतें पिछले साल के मुकाबले ₹5,000 से ₹7,000 ज्यादा हो सकती हैं।
उसी तरह iQOO का फ्लैगशिप, iQOO 15 भी अपग्रेडेड डिस्प्ले और बेहतर कूलिंग सिस्टम के साथ ₹60,000 से ऊपर जा सकता है।
ये सिर्फ महंगाई नहीं है, बल्कि अब ब्रांड्स एक तरह के ‘प्रीमियम बदलाव’ की ओर बढ़ रहे हैं। यानि अब कंपनियां ज़्यादा प्रीमियम फीचर्स और डिज़ाइन पर फोकस कर रही हैं ताकि बढ़ी हुई लागत के बावजूद मुनाफा बनाए रख सकें।
ये पढ़ें: AnTuTu पर 3.7 मिलियन, Realme GT 8 Pro ने Performance Benchmark में तोड़ा रिकॉर्ड
AI की वजह से भी बढ़ी कीमतें
मजेदार बात ये है कि जिस AI के बढ़ते चलन ने दुनिया बदल दी, वही अब स्मार्टफोन मार्केट की कीमतें भी बढ़ा रहा है। क्योंकि 2025 के नए फोनों में अब AI-powered कैमरे, ऑन-डिवाइस NPU यूनिट और बड़ी मेमोरी आम बात बन गई है।
इस अपग्रेड की वजह से फोनों की मटेरियल कॉस्ट के बिल भी बढ़ गए हैं, जो इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार 2026 के मध्य तक स्थिर नहीं होगी।
यूज़र्स के लिए इसका क्या मतलब है?
फिलहाल दामों में बढ़ोतरी सीमित है, लेकिन ट्रेंड साफ है कि 2026 में स्मार्टफोन और महंगे होने वाले हैं, खासतौर से मिड और प्रीमियम रेंज के। यानि अगली बार जब आप नया फोन खरीदने जाएं, तो थोड़ा एक्स्ट्रा बजट लेकर चलें।
ये देखते हुए, जो यूज़र्स अगली सेल का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बड़े डिस्काउंट मिलने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। वहीं, जो Android flagship phones खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें अब अपने बजट ब्रैकेट्स पर दोबारा विचार करना पड़ेगा।
यहां तक कि budget 5G smartphones in India की एंट्री प्राइस भी अब ₹10,000 से बढ़कर ₹12,000 के आसपास पहुंच सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































