Ajay Devgan की Son Of Sardaar 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसके पिछले पार्ट को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था, और अब ये भी अपनी कॉमेडी की वजह से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के थिएटर रिलीज के साथ ही Son Of Sardaar 2 OTT Release से संबंधित जानकारी भी सामने आ गई है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: iPhone 17 Pro के चौंकाने वाले लीक्स आएं सामने, इस तारीख को मचाएगा भारत में धूम
Son Of Sardaar 2 OTT Release की जानकारी
आज 1 अगस्त, 2025 को ही इस कॉमेडी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, और इसी के साथ इसके OTT रिलीज की जानकारी भी सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार थिएटर से निकलने के बाद इस फिल्म को Netflix पर रिलीज किया जाने वाला है। हालांकि, रिलीज की तारीख अभी सामने नहीं आयी है।
Son Of Sardaar 2 फिल्म की कास्ट
फिल्म में लीड रोल में Ajay Devgan नजर आयेंगे, जो जस्सी रंधावा का किरदार निभा रहे हैं। उनके अतिरिक्त, Mrunal Thakur, Ravi Kishan, Neeru Bajwa, Deepak Dobriyal, Kubbra Sait, Chunkey Panday, Vindu Dara Singh, और Roshni Walia को भी कास्ट किया गया है।
Son Of Sardaar 2 की कहानी
इस फिल्म में जस्सी रंधावा पंजाब में है, और लंदन जाना चाहता है, जिसके लिए वीजा मिलने का इंतेज़ार कर रहा है। उसकी पत्नी डिंपल लंदन में जॉब करती है। जब जस्सी लंदन जाता है, तो उसे पता चलता है, उसकी बीवी किसी और से प्यार करती है, और जस्सी से तलाक चाहती है। इस बीच जस्सी पाकिस्तान की राबिया से टकराता है, जो पाकिस्तान की होती है, और उसका पति भी उसको छोड़ चुका होता है।
राबिया अपनी टीम के साथ शादियों में नाच गाना करती है, जिसमें महविश, गुल, और सौतेली बेटी सबा है। सबा शहर के धाकड़ राजा संधू के बेटे गोगी से प्यार करती है, और वो दोनों आपस में शादी करना चाहते हैं, लेकिन देश भक्त होने की वजह से राजा संधू पाकिस्तान और वहां के लोगों से नफरत करता है, ऐसे में जस्सी इन दोनों की शादी करवाने का प्रयास करता है। इस बीच कई झूठ, कॉमेडी, और आखिर में दमदार एक्शन नजर आने वाला है।
ये पढ़ें: OTT Release This Week: इस बार कुछ मजेदार शो हो रहे रिलीज, हंसा हंसा के कर देंगे लोटपोट
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।