Spider-Man Brand New Day, Marvel Studios की 2026 में आने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसमें Tom Holland Spider-Man 4 के रूप में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 31 जुलाई 2026 को रिलीज़ होगी और ये Marvel की multiverse-heavy कहानियों से हटकर शहर की सडकों की कहानी होगी। अब स्पाइडर-मैन ना तो मल्टीवर्स में फंसेगा, ना ही एवेंजर्स जैसी वैश्विक तबाही से जूझेगा, बल्कि सीधे न्यूयॉर्क की गलियों में आम अपराधियों से लड़ेगा।
ये पढ़ें: Meera Deosthale से लेकर Raj Kundra तक, ये हैं Bigg Boss 19 के वो चेहरे जो पहले ही कर चुके हैं बवाल
Spider-Man: No Way Home की इमोशनल एंडिंग के बाद, जहां Doctor Strange की मदद से पीटर ने सबकी यादाश्त मिटा दी थी, अब ये नई फिल्म Peter को “proper Spider-Man” के तौर पर दिखाएगी, ना कोई Avengers, ना ही कोई हाई-तक सूट। Director Destin Daniel Cretton, जिन्होंने Shang-Chi डायरेक्ट की थी, अब इस Tom Holland new Spider-Man movie को लीड कर रहे हैं। शूटिंग रियल लोकेशनों पर हो रही है, जिसमें ग्लासगो की गलियां प्रमुख लोकेशन हैं।

Spider man Brand New Day movie Cast और Hulk विलेन के रूप में
फिल्म में Zendaya MJ, Spider-Man 4 के तौर पर लौट रही हैं, वहीं Jacob Batalon फिर Ned Leeds के रोल में दिखेंगे। नए चेहरों में Stranger Things के Sadie Sink और The Bear की Liza Colón-Zayas भी शामिल हैं, हालांकि इनके रोल क्या हैं, ये अभी नहीं पता चला है।
सबसे चौंकाने वाला सरप्राइज़ है Jon Bernthal Punisher return, जो Frank Castle के रूप में Spider-Man यूनिवर्स में एंट्री कर रहे हैं। ये पहला मौका होगा जब Spider-Man Punisher crossover बड़े पर्दे पर होगा। इसके अलावा, Mark Ruffalo Spider-Man movie में Hulk के रूप में इस बार मुख्य विलेन हो सकता है, जिससे एक दमदार टक्कर की उम्मीद है। हालांकि इस पर अब तक Marvel Studios ने मुहर नहीं लगाई है।
Marvel Studios 2026 movies की लिस्ट में Spider-Man Brand New Day खास इसलिए भी है क्योंकि Kevin Feige ने ये संकेत भी दिया है कि आने वाले समय में Spider-Man और Fantastic Four के बीच में के बीच धमाकेदार क्रॉसओवर देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर, ये फिल्म एक नई दिशा में कदम है – एक अकेले हीरो की वापसी, अपनी सिटी के लिए, अपने अंदाज़ में।