Techno ने सितंबर में चीन में अपनी Techno Phantom V सीरीज को लॉन्च किया था, और अब कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Techno Phantom V सीरीज इंडिया लॉन्च टीजर साझा किया है। इस सीरीज में TECNO PHANTOM V Fold2 और V Flip2 इन दोनों फोन्स को शामिल किया गया है। आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: realme Neo 7 में मिलेगी 7000mAh की बैटरी, कंपनी के अनुसार चलेगी 3 दिनों तक
Techno Phantom V सीरीज इंडिया लॉन्च टीजर
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के इंडिया लॉन्च का टीजर साझा किया है, टीजर के माध्यम से फोन के कलर ऑप्शंस, स्टोरेज ऑप्शंस, और बाकी अन्य फीचर्स की जानकारी सामने आई है। टीजर के अनुसार PHANTOM V Flip2 5G को 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ Travertine Green और Moondust Grey इन दो रंगों में पेश किया जा सकता है।
जबकि PHANTOM V Fold2 5G को सिर्फ 12GB + 512GB वेरिएंट के साथ Karst Green और By LOEWE के साथ Rippling Blue इन दो रंगों में पेश किया जा सकता है। कंपनी इस सीरीज को दिसंबर में ही भारत में लॉन्च कर सकती है, और इसे आप Amazon ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीद पाएंगे।
TECNO PHANTOM V Fold2 और V Flip2 फीचर्स
बात करें V Fold2 की तो टीज़र के अनुसार इस फ़ोन में 7.85 इंच का 2K+ LTPO OLED इनर डिस्प्ले और 6.42 इंच का FHD+ LTPO OLED कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकते हैं। फ़ोन MediaTek Dimensity 9000+ SoC द्वारा संचालित हो सकता है, और इसका वजन 249g हो सकता है, इसके अतिरिक्त फ़ोन अनफोल्ड होने पर 6.1 mm मोटा होगा।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फ़ोन 5,750mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है, जो 70W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
TECNO PHANTOM V Flip2 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.9 इंच का FHD+ LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले और 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। फ़ोन MediaTek Dimensity 8020 SoC द्वारा संचालित हो सकता है। इसके बैक पैनल पर भी 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस फ़ोन में 70W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4720mAh की बैटरी दी जा सकती है।
ये पढ़ें: iQOO Neo 10R इंडिया लॉन्च की जानकारी सामने आयी, इन मेमोरी ऑप्शंस के साथ होगा जल्द लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।