Diwali पर रिलीज़ हुई Thamma ने सिनेमाघरों में ज़बरदस्त माहौल बनाया है। Maddock Films की Horror-Comedy Universe की पांचवीं फिल्म के तौर पर आई ये bloody love story दर्शकों को रोमांस, डर और ह्यूमर का अनोखा संगम दिखाती है। 21 अक्टूबर को थिएट्रिकल रिलीज़ होने के बाद मेकर्स ने आखिरकार Thamma OTT release और प्लेटफॉर्म का ऐलान भी कर दिया है। यानि कुछ ही समय में Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की ये कहानी दर्शक अपने घर बैठे भी देख सकेंगे।
ये पढ़ें: अब ओटीटी पर आयी टाइगर श्रॉफ की ‘Baaghi 4’, जानिए कहां देख सकते हैं ये एक्शन ब्लास्ट
Thamma OTT release date & platform
फिल्म का डिजिटल प्रीमियर Amazon Prime Video पर तय हुआ है। OTT schedule के अनुसार, Thamma Prime Video पर सबसे पहले 2 दिसंबर 2025 को रेंट पर उपलब्ध होगी। जबकि 16 दिसंबर 2025 से बिना किसी रेंट के सभी Prime यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगी। यानि जो लोग Thamma Amazon Prime release का इंतज़ार कर रहे थे, उन्हें ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

कास्ट और Stree Universe से इसका कनेक्शन
फिल्म में आयुष्मान खुराना को Alok Goyal के किरदार में देखा गया है, जबकि रश्मिका मंदाना ने Tadaka के रूप में लोगों का दिल जीता है। इसमें Nawazuddin Siddiqui भी हैं, जिन्होंने Yakshasan का काफी शानदार और प्रभावी रोल निभाया है। इसके अलावा Paresh Rawal ने भी मोशनल टच दिया है। साथ ही Varun Dhawan का Bhediya अवतार भी कैमियो में नजर आता है, जो Stree Universe और Maddock Horror Comedy Universe से इसे जोड़ता है।
ये पढ़ें: Instagram ने लॉन्च किए Diwali AI effects, अब आपकी Stories में चमकेंगे दीया और रंगोली
लोगों की प्रतिक्रिया
फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा है। लोग इसके folklore-based fantasy world, विजुअल इफेक्ट्स और म्यूजिक की तारीफ कर रहे हैं। कुछ हिस्सों में कहानी लंबी लग सकती है, लेकिन Thamma OTT release की चर्चा के बाद ये साफ है कि ये फिल्म 2025 की सबसे एंटरटेनिंग हॉरर-कॉमेडी में से एक बनने जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































