Stree और Munjya जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मेकर्स Maddock Films अब लेकर आए हैं एक और धमाका – Thamma। शुक्रवार को मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ और फैन्स के लिए ये किसी तोहफ़े से कम नहीं। Nawazuddin Siddiqui, Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna जैसे कलाकारों की ये फिल्म हॉरर, कॉमेडी और रोमैंस का ऐसा कॉम्बिनेशन दिखाती है, जैसा पहले कभी Maddock Horror-Comedy Universe (MHCU) में नहीं देखा गया। इससे पहले हम इस Maddock Films की तरफ से Stree, Bhediya, Munjya और Stree 2 जैसी फिल्में देख चुके हैं। अब Thamma ट्रेलर दर्शकों को उत्साहित कर रहा है।
ये पढ़ें: OTT release this week – इस हफ्ते का धमाका! OTT पर आ रहे Son of Sardaar 2 से लेकर Marvel Zombies तक
Thamma ट्रेलर में क्या खास?
ट्रेलर की शुरुआत होती है नवाज़ के किरदार यक्षाशन (Yakshaashan) से, जो सदियों से गुफा में कैद एक खलनायक है। आयुष्मान का Alok जैसे ही उससे टकराता है, उसकी ज़िंदगी बदलने लगती है। शरीर स्टील जैसा सख़्त, दांत नुकीले और धूप से जलती हुई त्वचा के साथ वो ट्रेलर में काफी फनी दिख रहे हैं। इसी बीच रश्मिका का किरदार ताड़का (Tadaka) एंट्री करता है, जो रहस्यमयी भी है और कहानी की जान भी। इन दोनों किरदारों की लव स्टोरी फिल्म को एक अलग ही रुख दे रही है। VFX और forgotten Indian folklore पर बेस्ड यह ट्रेलर साफ़ करता है कि ‘Thamma’ सिर्फ डराने और हंसाने के लिए नहीं बल्कि Maddock यूनिवर्स की तरफ से एक बेहतरीन लव स्टोरी भी है।

कब और कहां देखें?
‘Thamma’ इस साल की Diwali Release है। ये फिल्म आपके सिनेमाघरों पर 21 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
Maddock Horror-Comedy Universe का अगला पड़ाव
‘Stree’, ‘Bhediya’ और ‘Munjya’ जैसी हिट फिल्मों के बाद MHCU में ये पांचवीं फिल्म है। प्रोड्यूसर Dinesh Vijan का कहना है कि ‘Thamma’ इस यूनिवर्स को अगले लेवल पर ले जाएगी, चाहे वो स्केल हो, टेक्नोलॉजी हो या एंबिशन। डायरेक्टर Aditya Sarpotdar (जिन्होंने Munjya बनाई थी) इसे Diwali 2025 Release बना रहे हैं।
ये पढ़ें: Mirzapur 4 से लेकर Panchayat 5 तक – अगले साल ये वेब सीरीज़ OTT पर मचाएंगी धमाका
स्टारकास्ट की झलक
- Ayushmann Khurrana: Alok – एक आम आदमी जो मजबूरी में असाधारण शक्तियों से भिड़ता है।
- Rashmika Mandanna: Tadaka – सदियों पुरानी किंवदंती जो नए रूप में सामने आती है।
- Nawazuddin Siddiqui: Yakshaashan – एक खलनायक।
- Paresh Rawal: फिल्म में कॉमेडी का डोज़।
इसके अलावा Faisal Malik और Geeta Agrawal भी फिल्म में नज़र आएंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।