This Week OTT release: जैसे-जैसे त्योहारों का मौसम खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर हलचल बढ़ गई है। इस हफ़्ते Jio Hotstar, Prime Video और Netflix पर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की कई बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। कहीं सुपरहीरो यूनिवर्स की एंट्री है, तो कहीं रॉ एक्शन और इमोशनल ड्रामा का तड़का। अगर आप वीकेंड पर बिंज वॉच weekend binge-watch plan बना रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है।
इस हफ्ते OTT पर आने वाली बड़ी फिल्में – This Week OTT release
Lokah: Chapter 1 – Chandra (Jio Hotstar)
स्ट्रीमिंग डेट: 31 अक्टूबर 2025 से हिंदी समेत 7 भाषाओं में उपलब्ध।

This Week OTT release की सबसे चर्चित रिलीज़, Lokah: Chapter 1 – Chandra, मलयालम सिनेमा की पहली फीमेल सुपरहीरो है। डायरेक्टर डोमिनिक अरुण और प्रोड्यूसर डलक्वर सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब OTT पर दर्शकों के दिल जीतने आ रही है।
फिल्म में Kalyani Priyadarshan ने ‘चंद्रा’ का रोल निभाया है। ये एक ऐसी युवती जो पौराणिक शक्तियों से लैस है और जिसे दुनिया को बचाने का वरदान मिला है। माइथोलॉजी और एक्शन के इस कॉम्बिनेशन को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
Kantara: A Legend Chapter 1 (Prime Video)
स्ट्रीमिंग डेट: 31 अक्टूबर 2025

अगर आपने Kantara का जादू महसूस किया था, तो उसका प्रीक्वल Kantara: A Legend Chapter 1 आपको और गहराई में ले जाएगा। डायरेक्टर ऋषब शेट्टी इस बार दिखा रहे हैं Panjurli Daiva की कहानी। ये उस दैवी शक्ति की है, जो जंगल और इंसान के बीच संतुलन बनाए रखती है।
फिल्म के विज़ुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और रिच कल्चर ने इसे साउथ इंडिया की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार कर दिया है।
Baaghi 4 (Prime Video)
स्ट्रीमिंग डेट: 31 अक्टूबर 2025

टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ्रैंचाइज़ी Baaghi का चौथा पार्ट अब Amazon Prime Video पर रिलीज़ तो हो चुका है, लेकिन अब तक रेंट पर ही उपलब्ध है। लेकिन अब 31 अक्टूबर से ये फिल्म इस प्लैटफॉर्म पर फ्री में स्ट्रीम होगी।)
कहानी रॉनी (Tiger Shroff) की है, जो एक हादसे के बाद मानसिक संघर्षों से जूझता है। फिल्म में Sonam Bajwa, Harnaaz Sandhu और Sanjay Dutt भी अहम किरदारों में हैं। एक्शन और इमोशनल ड्रामा का ये कॉम्बो फैंस को पसंद आएगा।
Idli Kadai (Netflix)
स्ट्रीमिंग डेट: 31 अक्टूबर 2025

अगर आपको दिल को हल्का महसूस कराने वाली कोई इमोशनल फिल्म देखनी है, तो This Week OTT release की लिस्ट में शामिल Idli Kadai मिस मत कीजिए। इस फिल्म में Dhanush एक ऐसे बेटे के किरदार में हैं जो अपने पिता की मौत के बाद गांव लौटता है और अपनी बचपन की मोहब्बत (Nithya Menen) से फिर मिलता है।
सवाल ये है कि क्या वो अपनी पुरानी गाँव की सादी ज़िन्दगी में लौटेगा या परिवार की इडली की दुकान संभालेगा? इस फिल्म में कई भावनात्मक मोड़ आपको नज़र आएंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































