अगर आप आज इंटरनेट पर ट्रेंड होती चीज़ों में झांकेंगे, तो सबसे पहले आपको Ghibli का नाम नज़र आएगा, जी हाँ ट्विटर खोलो या इंस्टाग्राम, ghibli image generator द्वारा एनीमेशन स्टाइल की पोर्ट्रेट्स सभी जगह नज़र आ रही है, या आप कह सकते हैं कि वायरल हो रही है। दरअसल ये OpenAI के लेटेस्ट GPT-4o अपडेट के साथ आयी है और फिलहाल सिर्फ ChatGPT Plus, Pro और Team यूज़र्स ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आपने ChatGPT का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया हुआ है, तो निराश होने की ज़रुरत नहीं है।
दरअसल, हम आपके वो तरीके या ऐप्स बताने वाले हैं, जो ghibli style image generator जैसी तस्वीरें फ्री में बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
फिलहाल OpenAI का ये नया ghibli image generator बहुत ज़्यादा वायरल हो रहा है और अगर आपने इसकी तस्वीरें देखी हैं, तो इसका कारण पूछने की ज़रुरत नहीं है, ये किसी भी असली फोटो की एनीमेशन कॉपी बहुत अच्छे से तैयार करने में सक्षम है और इसकी इतनी मांग के चलते ही, कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन का कहना है कि फ्री यूज़र्स के लिए ये सर्विस थोड़ा देर से ही आएगी। लेकिन ऐसी अन्य दो ऐप हैं, जो आपको ghibli ai generator free जैसी सेवा दे सकती हैं।

आप ऐसी ही फोटोज़ के लिए इन दो ऐप्स या टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं –
Grok AI
xAI का AI टूल Grok AI भी एक प्रचलित और बेहतरीन AI टूल है और ये आपको Ghibli Style portraits काफी अच्छे से और फ्री में बनाने में मदद कर सकता है। हालांकि अलग अलग AI टूल का अपना अलग प्रोसेस और लर्निंग अल्गोरिथम है, जिसके अनुसार तस्वीरों में ChatGPT के Ghibli image generator की तुलना में कई अंतर हो सकते हैं, लेकिन ये भी ghibli style image free में दे सकता है। और इसके नतीजे वाकई में काफी अच्छे आये हैं, आप नीचे देख सकते हैं।


InsMind
InsMind भी पूरी तरह से एक मुफ्त AI टूल है, जिसमें आपको Ghibli की तरह ही तस्वीरें बनाने के लिए फ़िल्टर मिलेगा। इससे बनायी फोटोज़ कुछ हद तक ChatGPT के इस नए टूल से मेल भी खाती हैं और इसमें आपको काफी मज़ा आएगा।
इसके अलावा अंतिम विकल्प ChatGPT है। जैसा कि हमने बताया OpenAI के सीईओ का कहना है कि ये विकल्प फ्री यूज़र्स के लिए देरी से उपलब्ध होगा, लेकिन होगा। तो आप थोड़े समय इंतज़ार कर सकते हैं या फिर आपको ChatGPT का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और उसके बाद आप भी ghibli style image generator से ये एनिमेटेड फोटो बना पाएंगे।
ChatGPT के सब्सक्रिप्शन प्लानों की कीमत आप यहां जान सकते हैं:
- ChatGPT Plus – 1,950 रुपए प्रति महीना
- ChatGPT Pro – 200 डॉलर (लगभग 16,950 रुपए)
- Business – 25 डॉलर (2,200 रुपए प्रति महीना)
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।