Udaipur Files एक कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म है, जो काफी समय से चर्चा में है। फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है, और इसके खिलाफ कोर्ट में केस फाइल किया गया था, और अब फिल्म फाइनली रिलीज होने जा रही है। यदि आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं, या इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आगे हमनें Udaipur Files Release से संबंधित सारी जानकारी साझा की है।
ये पढ़ें: Realme की एक और धांसू सिरीज़ हो रही भारत में लॉन्च, इस फोन में मिलेगी शानदार परफॉरमेंस
Udaipur Files Release की जानकारी

काफी परेशानियों के बाद फिल्म को हाई कोर्ट से हरि झंडी मिल गई है, और इसे 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में लीड रोल में Vijay Raaz नजर आयेंगे, और ये फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है, जब नूपुर शर्मा के बयान पर मुस्लिम समुदाय द्वारा आपत्ति जताई गई थी, तब दो युवकों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
Udaipur Files कास्ट
फिल्म में लीड रोल में Vijay Raaz नजर आयेंगे, जो कन्हैयालाल का किरदार निभा रहे हैं। उनके अतिरिक्त, Rajneesh Duggal, Preeti Jhangiani, Kamlesh Sawant, Kanchi Singh, और Mushtaq Khan जैसे सितारों को कास्ट किया गया है।
Udaipur Files की कहानी
ये फिल्म फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है, जो उदयपुर का एक दर्जी है। नूपुर शर्मा के बयान के बाद जो हड़कंप मचा था, उस समय उसका सपोर्ट करने पर उसकी हत्या कर दी गई थी। फिल्म में ईश्वर सिंह एक इंटेलिजेंट ऑफिसर होता है, जो इस केस की इंवेस्टिगेशन करता है। इस इंवेस्टिगेशन के दौरान वो रेडिकल ग्रुप्स की संभावित लिंक्स तक चला जाता है, और इस बीच उसे और उसको पत्नी अंजना सिंह को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ये पढ़ें: 32,000 रुपए वाला फोन 20,000 में, डील का फायदा उठाने के लिए लग रही लोगों की भीड़
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।