अंडर डिस्प्ले कैमरा वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन, देखे पूरी लिस्ट

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

पिछले कुछ सालो में हमने स्मार्टफोनों में काफी बदलाव देखें है। चाहें बात हो फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड की या बात हो कैमरा सेटअप की सभी में टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा विकसित हो चुकी है। डिस्प्ले साइज़ और नौच के साइज़ में भी काफी चेंज आया है जिसके चलते अब लगभग सभी ब्रांड्स नौच के साइज़ को दिन-ब-दिन छोटा कर रहे है।

पॉपअप कैमरा सेटअप के चलते  नौच की डिस्प्ले को भी काफी यूजर पसंद करते है और इसी के चलते अब कंपनियां एक दम फुल स्क्रीन डिस्प्ले देने के लिए सेल्फी कैमरा को डिस्प्ले के नीचे जगह देने पर काम कर रही है। अंडर डिस्प्ले कैमरा अभी के लिए एक नयी विकासशील टेक्नोलॉजी कही आ सकती है।

तो चलिए नज़र डालते है अभी के लिए मार्किट में उपलब्ध बेस्ट अंडर डिस्प्ले कैमरा वाले स्मार्टफोन या प्रोटोटाइप:

1. ZTE Axon 20 5G

ZTE Axon 20 5G पहला स्मार्टफोन है जिसमे आपको अंडर डिस्प्ले कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। यह फोन अभी के लिए सिर्फ चीन में ही लांच किया गया है लेकिन आप फोन को यूट्यूब पर टेक विडियो में देख सकते है।

डिस्प्ले: 6.92च, 1080 x 2460 पिक्सेल| प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर | रैम: 8GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 10 | रियर कैमरा: 64MP + 8MP + 2MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 32MP | बैटरी: 4200mAh

2. Xiaomi Under Display Camera Phone

शाओमी ने भी अपने अंडर-डिस्प्ले कैमरा फोन के प्रोटोटाइप पर से पर्दा उठा दिया है। यह थर्ड जेन टेक्नोलॉजी को आप यूट्यूब विडियो के जरिये देख सकते है। कंपनी के अनुसार कैमरा सेंसर तक लाइट सब-पिक्सेल के बीच में से ट्रेवल करेगी। इस हिसाब से स्क्रीन की पिक्सेल डेंसिटी पूरे साइज़ पर एक जैसी बनी रहेगी। शाओमी ने सेल्फी कैमरा की इमेज क्वालिटी को लेकर भी काफी विश्वास दिखाया है और कहा है की यह अन्य कैमरा सेंसरों जैसा ही आउटपुट देने में सक्षम है।

3. Oppo अंडर डिस्प्ले फ़ोन

ओप्पो के अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी को कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस कैमरा फोन को आप काफी हद्द तक Vivo Apex Concept फोन जैसा ही नज़र आता है। केवल इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर ही नहीं बल्कि बिना किसी बटन वाली फ्रेम भी इसको एक जैसा बनाती है। डिवाइस पर बटन प्रेशर सेंसिटिव है और यहाँ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है।

4. Vivo Apex 2020

विवो ने अपने Apex 2020 में 16MP सेंसर का डिस्प्ले के नीचे इस्तेमाल किया है। फोन की डिस्प्ले 6.45 इंच की है जो किनारों पर से काफी घुमावदार है। फोन पर आपको कोई फिजिकल बटन नहीं दिया गया है, सिर्फ किनारों पर टच सेंसिटिव बटन देखने को मिलते है।

 

 

Related Articles

ImageNavratri 2025: Google Gemini Nano Banana से बना लो Insta-Worthy Garba Look, बिना मेकअप और शूट

नवरात्रि सिर्फ पूजा का नहीं, बल्कि नौ रातों की उमंग, डांस और रंगों का त्योहार है। देशभर में ये त्यौहार कहीं दुर्गा पूजा लेकर आता है, कहीं डांडिया और गरभा से महफ़िल सज उठती है। इस बार फैशन और टेक्नोलॉजी का संगम लेकर आया है Google Gemini Nano Banana—एक AI इमेज एडिटिंग फीचर जो आपकी …

Imageस्मार्टफोन ट्रेंड 2019: कौन सी नयी टेक्नोलॉजी बनेंगी नया ट्रेंड?

2018 का पूरा साल नए ट्रेंड और कुछ बेहतरीन स्मार्टफोनों से भरा हुआ प्रतीत होता है जब भी हम सोचते है की यह एक परफेक्ट डिवाइस साबित हो सकती है तभी कोई स्मार्टफोन मेकर एक ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ एक नयी डिवाइस पेश करता है की सीमायें फिर बदल जाती है। ड्यूल कैमरा सेटअप से …

ImageXiaomi और Oppo ने टीज़ किये अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाले फोन

स्मार्टफोन निर्माता स्मार्टफोनों में बेज़ेल्स को कम कर के बड़ी स्क्रीन ऑफर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बेहतर स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देने के लिए कम्पनियां अलग-अलग तकनीक का उपयोग कर रही हैं जिसमें नौच, पॉप-अप कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले आदि शामिल हैं। अब Xiaomi ने पुष्टि की है कि कम्पनी ऐसी तकनीक पर काम …

ImageSamsung के 200 MP कैमरा वाले फोन पर 60,000 का डिस्काउंट, जानें कैसे पाएं ये बम्पर ऑफर

अगर आप एक प्रीमियम और बेहतरीन स्मार्टफोन कुछ कम दाम में चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Samsung Galaxy S25 Ultra, जिसे अब तक का बेस्ट फ्लैगशिप माना जाता है, इस समय Flipkart पर ज़बरदस्त ऑफ़र के साथ उपलब्ध है। इस 200MP कैमरा वाले फोन पर आप 50,000 से भी ज़्यादा की छूट पा …

ImageBest camera phone under 25000 (25,000 से कम में बेहतरीन कैमरा फोन)

जहां पहले केवल फ्लैगशिप फोनों से ही अच्छी फोटोग्राफी की उम्मीद की जाती थी। वहीँ अब बदलती टेक्नोलॉजी और पर्तिस्पर्धा के कारण हर ब्रैंड मिड-रेंज में अपने फोनों में कैमरा क्वॉलिटी को बेहतर करने का पूरी प्रयास करता है। अगर आप 25,000 रुपये तक के बजट में भी एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसकी …

Discuss

Be the first to leave a comment.