जनवरी की तरह ही फरवरी 2026 भी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। नए साल की शुरुआत के बाद अब कंपनियां अपने बड़े और बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं। Samsung, Apple, Vivo, iQOO, Motorola, realme, Redmi और OnePlus जैसे बड़े ब्रांड्स इस महीने नए डिवाइसेज़ पेश कर सकते हैं।
फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से लेकर पावरफुल मिड-रेंज और कुछ अलग तरह के एक्सपेरिमेंटल फोन्स तक, फरवरी 2026 में हर तरह के यूज़र्स के लिए कई दिलचस्प ऑप्शन सामने आने वाले हैं। अगर आप upcoming smartphones in February 2026 India को लेकर उत्साहित हैं, तो यहां उन फोन्स की पूरी लिस्ट दी गई है, जो लॉन्च से पहले ही चर्चा में बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Netflix का अलग से पैसा क्यों दें? Airtel के ये प्लान बदल रहे हैं खेल
फरवरी 2026 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in February 2026
Samsung Galaxy S26 Series

फरवरी 2026 की सबसे बड़ी और सबसे चर्चित लॉन्च Samsung Galaxy S26 Series मानी जा रही है। इस लाइनअप में Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung इस बार बड़े डिज़ाइन बदलाव करने के बजाय डिस्प्ले क्वालिटी, कैमरा हार्डवेयर और नेक्स्ट-जेनरेशन प्रोसेसर पर फोकस करेगा।
Galaxy Unpacked 2026 इवेंट के 25 फरवरी को होने की उम्मीद है। खासतौर पर Galaxy S26 Ultra में प्रीमियम कैमरा अपग्रेड और नए AI-based फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिससे यह फ्लैगशिप सेगमेंट में फिर से सुर्खियां बटोर सकता है।
Vivo V70 और Vivo V70 Elite

Vivo फरवरी में अपनी पॉपुलर V-सीरीज़ को Vivo V70 और Vivo V70 Elite के साथ रिफ्रेश करने की तैयारी में है। ये दोनों स्मार्टफोन मिड-फरवरी तक भारत में लॉन्च हो सकते हैं।
लीक्स के मुताबिक, इन फोन्स में प्रीमियम डिज़ाइन, ZEISS कैमरा ट्यूनिंग और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। कीमत ₹55,000 से नीचे रखी जा सकती है, जिससे ये फोन अपर-मिडरेंज सेगमेंट में काफी मजबूत दावेदार बन सकते हैं।
iQOO 15R

iQOO 15R को ब्रांड का पहला “R” मॉडल माना जा रहा है, जो 24 फरवरी को भारत में लॉन्च हो सकता है। इसे iQOO 15 का ज्यादा अफोर्डेबल वर्जन बताया जा रहा है, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन किसी फ्लैगशिप से कम नहीं हो सकता।
शुरुआती बेंचमार्क लिस्टिंग्स के अनुसार इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है। इसी वजह से iQOO 15R को सब-फ्लैगशिप कैटेगरी का एक पावरफुल स्मार्टफोन माना जा रहा है, खासकर गेमिंग और हेवी यूज़र्स के लिए।
Motorola Edge 70 Fusion

Motorola भी फरवरी 2026 में अपने नए स्मार्टफोन के साथ एंट्री कर सकता है। Motorola Edge 70 Fusion को मिड-फरवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसमें बैटरी लाइफ व ड्यूरेबिलिटी पर खास फोकस देखने को मिल सकता है।
लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इसके अलावा Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर, 50MP Sony LYTIA कैमरा और 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। 68W फास्ट चार्जिंग और IP68/IP69 रेटिंग इसे एक मजबूत ऑल-राउंडर फोन बना सकती है।
ये भी पढ़ें: Motorola Signature भारत में लॉन्च: कीमत, फीचर्स और क्या है खास
iPhone 17e

Apple भी फरवरी के अंत में एक नया अफोर्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है। पिछले साल iPhone 16e की लॉन्च के बाद अब iPhone 17e को लेकर चर्चा तेज़ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन A19 प्रोसेसर, Face ID और Apple Intelligence फीचर्स के साथ आ सकता है। इसकी कीमत भारत में ₹64,999 से कम रखी जा सकती है, जिससे यह उन यूज़र्स के लिए आकर्षक विकल्प बनेगा जो नया iPhone तो चाहते हैं, लेकिन फ्लैगशिप कीमत नहीं देना चाहते।
Realme P4 Power

Realme फरवरी के आसपास अपने एक बिल्कुल अलग स्मार्टफोन Realme P4 Power 5G को लेकर चर्चा में है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 10,001mAh की बैटरी बताई जा रही है, जो इसे सेगमेंट में सबसे अलग बनाती है।
कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 32.5 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है। यह स्मार्टफोन Flipkart के ज़रिए भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है और Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर चलेगा। कीमत लगभग ₹35,000 के आसपास रखी जा सकती है।
Redmi Note 15 Pro+

Redmi Note 15 Pro+ भी आने वाले हफ्तों में चर्चा में रहने वाला फोन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन भारत में ₹38,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है।
फोन में अलग-अलग RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स मिलने की उम्मीद है। प्री-बुकिंग करने वाले यूज़र्स को एक साल का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और Redmi Watch Move जैसे ऑफर्स भी मिल सकते हैं, जिससे यह मिड-रेंज सेगमेंट में काफी मजबूत पैकेज बन सकता है।
ये भी पढ़ें: vivo X200T भारत में लॉन्च: Dimensity 9400+, 6200mAh बैटरी और 3x ZEISS कैमरा
Moto Edge 70 Pro

Motorola एक और दिलचस्प स्मार्टफोन Moto Edge 70 Pro पर भी काम कर रहा है। लीक्स के मुताबिक यह कंपनी के अब तक के सबसे स्लिम स्मार्टफोन्स में से एक हो सकता है।
फोन में फ्लैट डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक डेडिकेटेड AI बटन देखने को मिल सकता है। हालांकि इसकी लॉन्च टाइमलाइन अभी साफ़ नहीं है, लेकिन इसे 2026 के शुरुआती महीनों में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है।
OnePlus 15T

OnePlus के फैंस के लिए OnePlus 15T भी एक एक्साइटिंग अपकमिंग फोन माना जा रहा है। लीक्स के अनुसार इसमें 6.3-इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिल सकता है।
फोन की सबसे बड़ी खासियत 7000mAh से ज्यादा की बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट हो सकती है। हालांकि इसके इंडिया लॉन्च को लेकर अभी स्थिति साफ़ नहीं है, लेकिन यह मिड-रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में काफी चर्चा बटोर रहा है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































