कम कीमत में बड़ी बैटरी वाला एक स्टाइलिश फोन लेना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है, क्योंकि फिलहाल Vivo के 6000mAh बैटरी वाले फोन पर शानदार डिस्काउंट चल रहा है, जिसके साथ आप इसे 10,000 रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं। हम बात कर रहे हैं Vivo T4 lite 5G डिस्काउंट ऑफर के बारे में, आगे इसकी कीमत ऑफर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Ronth OTT Release: इस OTT पर धूम मचा रही ये साउथ की थ्रिलर फिल्म, IMDb पर मिली 7.9 की रेटिंग
Vivo T4 lite 5G डिस्काउंट ऑफर
इस फोन में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स आते हैं, जिनमें 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB शामिल है। फिलहाल इस फोन पर 4,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आप 9,999 रुपए में और 8GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये ऑफर आपको Flipkart ईकॉमर्स वेबसाइट पर मिलेगा।
Vivo T4 lite 5G स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और FuntouchOS के साथ Android 15 पर रन होता है।
फोन में आपको 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है। बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अतिरिक्त, फ्रंट में 5MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
फोन को 6,000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है, और ये 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, पानी और धूल से बचाव के लिए इसमें IP64 रेटिंग की सुरक्षा भी दी गई है, साथ ही कुछ शानदार AI फीचर्स भी मिल जाते हैं।
ये पढ़ें: 27 जुलाई तक OTT पर धूम मचाएगी साउथ की ये तीन बेहतरीन फिल्में, मिलेगा भरपूर थ्रिल
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।