Vivo ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T4 Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार ये फोन प्रीमियम डिज़ाइन और एडवांस AI फीचरों के साथ आया है। ख़ास बात ये है कि इसमें 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर, 3x optical zoom सपोर्ट के साथ मौजूद है। इसके अलावा पूरे दिन आराम से यूज़र इस्तेमाल कर सके, उसके लिए 6,500mAh की silicon-carbon battery भी है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: ₹15,000 से कम में मिल रहे हैं सबसे बड़े बैटरी वाले धाकड़ 5G स्मार्टफोन
Vivo T4 Pro Price in India (कीमत और उपलब्धता)
भारत में Vivo T4 Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये (8GB + 128GB) रखी गई है। इसके अलावा 8GB + 256GB वेरिएंट को 29,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट को 31,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।
ये फोन Blaze Gold और Nitro Blue रंगों में 29 अगस्त से सेल के लिए आएगा। इसे आप Vivo India e-store, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स से खरीद पाएंगे। अगर खरीदने के लिए आप HDFC, Axis और SBI कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और no-cost EMI ऑफर भी इस पर उपलब्ध होंगे।

Vivo T4 Pro स्पेसिफिकेशन
Vivo T4 Pro specs की बात करें तो, इसमें 6.77-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्मूथ स्क्रीन के साथ स्मूथ परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 7 Gen 4 processor है। इस चिपसेट के साथ आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। हार्डवेयर के बाद सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो, Vivo ने इसमें Android 15 आधारित Funtouch OS 15 दिया है। इस पर आपको 4 साल तक OS updates और 6 साल तक security updates मिलेंगे।
Vivo T4 Pro में AI फीचर भी शामिल हैं, जैसे AI Captions, AI Smart Call Assistant और AI Photo Enhance, इत्यादि। फोटोग्राफी के लिए, ये 50MP OIS प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफ़ोटो और 2MP बोकेह सेंसर से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये पढ़ें: Jio यूज़र्स के लिए नया ऑफर, 3 महीने तक JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री
Vivo T4 Pro को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिसके साथ ये पानी और धूल से सुरक्षित है। फोन सिर्फ 7.53mm मोटा और 192g वज़नी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट मिलता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।