Vivo ने भारत में T सिरीज़ का अपना एक और नया फोन Vivo T4R 5G लॉन्च कर दिया है, जिसे 20 हजार से कम की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, और ये शानदार डिजाइन के साथ आता है। फोन में 6.77 इंच का बड़ा क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, और ये अपनी क्लास का सबसे स्लिमेस्ट क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले फोन है। आगे Vivo T4R 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Moto G86 Power vs Moto G96: 20 हजार से कम में कौनसा फोन दे रहा तगड़े फीचर्स?
Vivo T4R 5G की कीमत और उपलब्धता
इस फोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है:
- 8GB + 128GB स्टोरेज: 19,499 रुपए
- 8GB + 256GB स्टोरेज: 21,499 रुपए
- 12GB + 256GB स्टोरेज: 23,499 रुपए
इस फोन को Arctic White और Twilight Blue इन दो रंगों में पेश किया गया है। फोन की बिक्री 5 अगस्त, 2025 से शुरू होगी, और इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फोन पर 2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट और 2,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
Vivo T4R 5G स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.77 इंच का FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और ये 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन की मोटाई 7.39mm और वजन 183.5g ही है। ये MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और Funtouch OS 15 के साथ Android 15 पर रन होता है।
बैक पैनल पर 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अतिरिक्त, फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन 5,700mAh बैटरी के साथ आता है, और 44W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें बायपास चार्जिंग सपोर्ट भी है।
फोन में आपको 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। ये AI Documents, Circle to Search, AI Note Assist, AI Screen Translation, और AI Transcript जैसे AI फीचर्स के साथ आता है। फोन में IP68/69 रेटिंग की सुरक्षा भी दी गई है।
ये पढ़ें: आ रहा है नया UPI फीचर, अब भुगतान के लिए नहीं होगी पिन की जरूरत, ऐसे करेगा काम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।