Vivo भारत में अपना अगला मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V60e जल्द ही लॉन्च करने वाला है। इसकी चर्चायें काफी समय से इंटरनेट पर हो रही हैं, लेकिन अब कंपनी ने इस पर मोहर भी लगा दी है। Flipkart और Vivo India की वेबसाइट पर फोन का माइक्रोसाइट लाइव हो चुका है, जिसमें इसके डिज़ाइन और ज़बरदस्त स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं। आइये जानते हैं आपको इस मिड-रेंज में क्या फीचर मिलने वाले हैं।
ये पढ़ें: OnePlus 15 का डिज़ाइन कंपनी ने दिखाया – कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी ने मचाई सनसनी
Vivo V60e स्पेसिफिकेशन
Vivo V60e कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ ग्राहकों को 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा। फ्रंट में 50MP का ऑटोफोकस कैमरा सेल्फी लवर्स को भी आकर्षित करेगा। साथ ही इस कैमरे के साथ ये best selfie phone under 40000 भी बन सकता है। फोन में क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है।

इसके अलावा माइक्रो साइट से भी साफ़ है कि इस फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7360 Turbo चिपसेट हो सकता है, जो हैवी गेमिंग गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर साबित होगा।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो, ये फोन Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 पर काम करेगा। कंपनी ने 3 साल के Android अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा भी लॉन्च से पहले ही कर दिया है।

Vivo V60e IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, यानि पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित रहेगा।
ये पढ़ें: अक्टूबर 2025 में आने वाले स्मार्टफोन – upcoming smartphones in October 2025
Vivo V60e price in India
इस फोन को आप दो रंगों में खरीद पाएंगे, जिनमें Elite Purple और Noble Gold शामिल हैं। लेकिन स्टोरेज विकल्प इसमें तीन आएंगे – 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB। Flipkart लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन की शुरूआती ₹34,999 से शुरू होकर ₹38,999 तक जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।