Vivo की V-series को लोग अब तक दो वजहों से पहचानते थे, पतला डिज़ाइन और ऐसा कैमरा जो तस्वीरों में आपको असल से बेहतर दिखा दे। लेकिन 2026 में यह पहचान बदलती दिख रही है।
इंडस्ट्री के हमारे सोर्स योगेश ब्रार के अनुसार, Vivo अपनी V-सीरीज़ को अब सिर्फ “स्टाइल फोन” नहीं रखना चाहता। आने वाली Vivo V70 सीरीज़, खासकर V70 Elite, के साथ कंपनी अंदरूनी ताक़त पर भी बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। सबसे बड़ा बदलाव प्रोसेसर को लेकर बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo V70 Elite में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट होगा। यह वही प्रोसेसर है जिसे अक्सर flagship-lite कहा जाता है। यानि इस फोन में टॉप-एंड परफॉर्मेंस मिलेगी, लेकिन थोड़े कम दाम में।
ये भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: OnePlus Open 2 का ग्लोबल लॉन्च रद्द, अब क्या करेगा OnePlus?
यह V-series के लिए बड़ा कदम होगा, क्योंकि अब तक ये फोन मिड-रेंज चिप्स तक ही सीमित रहे हैं। अगर यह सच साबित होता है, तो V70 Elite सिर्फ अच्छा दिखने वाला फोन नहीं रहेगा, बल्कि गेमिंग और AI टास्क के लिए भी दमदार विकल्प बन सकता है।

स्टैंडर्ड Vivo V70 भी पीछे नहीं रहने वाला। इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिप मिलने की बात सामने आयी है, जो कि रोज़मर्रा के इस्तेमाल और मल्टीटास्किंग के लिए काफी ताक़तवर माना जाता है।
ये परफॉर्मेंस बूस्ट केवल चिपसेट तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इन दोनों फोनों में UFS 4.1 स्टोरेज और LPDDR5X RAM मिलने की उम्मीद है, जिससे ऐप्स जल्दी खुलेंगे, फोन स्मूद चलेगा और बैटरी एफिशिएंसी भी बेहतर होगी।
ये भी पढ़ें: 2026 स्मार्टफोन के लिए शानदार साल, लेकिन फोन खरीदना पहले से मुश्किल क्यों होगा?
V70 Elite में एक और दिलचस्प फीचर मिलेगा, जो 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके साथ गीली या चिकनी उंगलियों द्वारा भी फोन तेज़ी से अनलॉक हो जाता है। साथ ही, गेमिंग के लिए 4D वाइब्रेशन सिस्टम भी मिलने की बात सामने आ रही है।
कीमत की बात करें तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक V70 सीरीज़ को ₹55,000 से नीचे रखा जा सकता है। यानि Vivo अब सीधे तौर पर OnePlus और Samsung के प्रीमियम फोन को टक्कर देने की तैयारी में है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































