Vivo आज ही चीनी बाज़ार में अपनी नयी सीरीज Vivo X100 लॉन्च करने वाला है, जिसमें Vivo X100s आज चीन में Vivo X100 Ultra और Vivo X100 Pro वैरिएंट शामिल है। लॉन्च से पहले ही एक वीबो यूजर “Digital Chat Station” द्वारा इस फ़ोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया गया है, जिसमें इसके डिस्प्ले, प्रोसेसर, और स्टोरेज जानकारी दी गयी हैं। जानते हैं, Vivo X100s स्पेसिफिकेशन्स, और कीमत के बारे में।
Vivo X100s कीमत की जानकारी
कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं दी गयी हैं, लेकिन खबरों के अनुसार इस मॉडल को तीन अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमे 12GB+256GB storage variant की कीमत CNY 3,999 हो सकती है, जो इंडियन करेंसी में 46,150 रूपए है, 16GB+256GB storage variant की कीमत CNY 4,399 हो सकती है, जो इंडियन करेंसी में 46,150 रूपए है, 16GB + 512GB storage variant की कीमत CNY 4,699 हो सकती है, जो इंडियन करेंसी में 46,150 रूपए है , और 16GB+1TB storage variant की कीमत CNY 5,199 हो सकती हैं, जो इंडियन करेंसी में 46,150 रूपए हैं।
ये पढ़े: Realme GT 6T इस महीने होगा लॉन्च; जाने कीमत, लॉन्च की तारीख, और स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X100s स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी द्वारा अभी कोई जानकारी दी नहीं गयी हैं, लेकिन “Digital Chat Station” के अनुसार इस फ़ोन में 1.5K resolution वाला 6.78-inch का display दिया जा सकता है। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 9300+ processor दिए जाने की उम्मीद है, इसके अतिरिक्त 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती हैं।
ये पढ़े: OnePlus 13 और OnePlus 13R में बदल सकता है कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन; डिज़ाइन आउटलाइन की तस्वीरें लीक
फ़ोन के बैक साइड में आपको 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 64 मेगापिक्सलपेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आ सकता है। इसके अतिरिक्त फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद हैं, ये कैमरा सेटअप V2 image chipset and Zeiss T* coating के साथ आ सकता है।
अच्छे बैटरी बैकअप के लिए Vivo X100s में 5,100mAh की बैटरी का उपयोग किया जा सकता है, ये बैटरी 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती हैं। फ़ोन में और भी कई फीचर्स शामिल हो सकते है, जैसे 5g, wifi, bluetooth, fingerprint sensor आदि।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।