Vivo ने भारत में अपना काफी सस्ता 4जी स्मार्टफोन Vivo Y19e लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Vivo Y18e के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया गया है, और इसमें आपको अच्छी ड्यूरेबिलिटी मिलने वाली है, क्योंकि फोन को SGS और Military-Grade Shock Resistance सर्टिफिकेशन प्राप्त है। फोन में AI कैमरा मिलने वाला है, इसके साथ ही इमेज बैकग्राउंड से लोगों को हटाने वाला फीचर भी शामिल किया गया है। आगे Vivo Y19e कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Amazon की इस सेल में मिल रहा स्मार्टफोन्स पर 8,000 रूपये तक का डिस्काउंट, कल से होगी शुरू
Vivo Y19e कीमत और उपलब्धता
इस फोन को 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत मात्र 7,999 रूपये है। फोन Titanium Silver और Majestic Green इन दो रंगों में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 20 मार्च 2025 से ही शुरू हो गई है, और इसे आप Vivo की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
फोन को Jio के साथ साझेदारी में पेश किया गया है, और इसके साथ आपको Jio पर कई शानदार ऑफर्स मिलने वाले हैं। इस फोन के साथ आपको Jio का 449 रुपए वाला प्रीपेड प्लान मिलेगा, जो 3GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS प्रतिदिन, और अनलिमिटेड 5G के साथ आता है। उसके साथ ही आप JioTV, JioCinema, और JioCloud का उपयोग भी कर पाएंगे।
इतना ही नहीं, फोन के साथ आपको शुरू के 40 जो रिचार्ज पर 50 रूपये का कैशबैक मिलेगा। EaseMyTrip के 1500 रूपये के वाउचर्स दिए जा रहे हैं। Ajio पर 1000 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा, और Netmeds की तरफ से 500 रूपये तक की दवाइयों की खरीदी पर 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Vivo Y19e स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन Octa Core UniSoC T7225 12nm chipset द्वारा संचालित होता है, और ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM Mali-G572 GPU दिया गया है। इसमें 4GB LPDDR4X RAM और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिल जाती है, इसी के साथ फोन Android 14 आधारित Funtouch OS 14 UI पर रन होता है।
बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल (f/2.2) का प्राइमरी AI कैमरा, और 0.08 मेगापिक्सल (f/3.0) सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल (f/2.2) सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन 5500mAh बैटरी के साथ आता है, और 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें IP64 रेटिंग की सुरक्षा दी गई है, और कनेक्टिविटी के लिए Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5Ghz), Bluetooth 5.2, GPS/GLONASS/QZSS, USB Type-C जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं।
ये पढ़ें: कार में मोडिफिकेशन करवाना है तो जान लो ये रूल्स, कभी नहीं कटेगा चालान
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।