Vivo ने अपना शानदार स्मार्टफोन vivo Y300 Plus 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। फ़ोन को 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, और ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन होने वाला है। कंपनी ने फ़ोन की ड्यूरेबिलिटी का काफी ध्यान रखा है, इसे 32000 बार कम ऊंचाई से गिरा कर टेस्ट किया गया है। इसमें आपको 5,000 mAh की बैटरी मिलने वाली है। आगे vivo Y300 Plus 5G कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
vivo Y300 Plus 5G कीमत और उपलब्धता
फ़ोन को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है, आधिकारिक वेबसाइट पर इसके 8/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रूपए है, हालाँकि खरीदारी के दौरान HDFC, ICICI, या SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड्स उपयोग करने पर ग्राहकों को 1000 रूपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जायेगा, और ये ऑफर केवल 31 अक्टूबर तक ही वैलिड होगा।
vivo Y300 Plus 5G डिज़ाइन
डिज़ाइन की बात करें, तो फ़ोन के बैक पैनल पर रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें LED फ़्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप को शामिल किया गया है। फ्रंट में एक 3D कर्व्ड पंच होल डिस्प्ले मिल जाता है। फ़ोन को Silk Black और Silk Green इन दो रंगों में पेश किया गया है, जिसमें से Black वैरिएंट का साइज 164.42 × 74.92 × 07.49 mm और वजन 172 ग्राम है, जबकि Silk Green वैरिएंट का साइज 164.42 × 74.92 × 07.57 mm और वजन 183 ग्राम है।
vivo Y300 Plus 5G स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फ़ोन Snapdragon 695 (6nm) SoC द्वारा संचालित होता है, और Funtouch OS 14 लेयर के साथ Android 14 पर रन होता है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गयी है।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी कैमरा, और 2 मेगापिक्सल (f/2.4) डेप्थ सेंसर का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32 मेगापिक्सल (f/2.4) सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन 5,000 mAh बैटरी के साथ आता है, और 44W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, dual-band Wi-Fi, Bluetooth v5.1, a USB-C port, GPS, और OTG जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। फ़ोन में AI Photo Enhancer और AI Erase जैसे शानदार AI फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
ये पढ़ें: Oppo Pad 3 Pro 24 अक्टूबर को होगा चीन में लॉन्च, सामने आएं रेंडर्स और कुछ खास फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।