बॉलीवुड फिल्म War 2 काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी, और अब हाल ही में War 2 ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है। ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसमें लीड रोल में Hrithik Roshan, Kiara Advani, और Junior NTR नजर आने वाले हैं। इन सबसे हट के ये भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म होने वाली है, जिसे भारत में Dolby सिनेमा में रिलीज किया जाने वाला है। आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Realme 15 Pro Vs Realme 14 Pro: कीमत के इस अंतर में कौन है आपके लिए बेस्ट
War 2 ट्रेलर आउट
आज 25 जुलाई, 2025 को Yash Raj Films द्वारा War 2 मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे अब तक 3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये ट्रेलर 2 मिनट 36 सेकंड का है, जिसे आप YRF के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर देख सकते हैं।
ट्रेलर की शुरुआत में Hrithik Roshan को दिखाया गया है, जिसमें वो सबसे दूर हो कर अपने मिशन को पूरा करने की बात कहते हैं, वहीं बाद में Junior NTR नजर आ रहे हैं, जिनका मकसद भारत के लिए खुद को एक हथियार के रूप में पेश करना है, जो दुश्मनों का खात्मा कर दे। ट्रेलर से समझ आ रहा है, कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है।
War 2 रिलीज की तारीख
ट्रेलर के साथ ही फिल्म के रिलीज की तारीख भी साझा की गई है। इस फिल्म को 14 अगस्त, 2025 को रीलीज किया जा रहा है। फिल्म Tamil, Telugu, और Hindi इन तीन भाषाओं में रिलीज की जा रही है।
Dolby सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली फिल्म
ये भारत की पहली फिल्म होगी, जिसे Dolby सिनेमा में रिलीज किया जा रहा है। इसका मतलब है, कि आप इस फिल्म का मजा Dolby Atmos के शानदार साउंड और Dolby Vision के विविद विजुअल्स के साथ ले पाएंगे। यदि आप नॉर्मल स्क्रीन की जगह Dolby Vision में इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Kharadi, Pune जैसे शहरों में सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स में जाना होगा। इसके अतिरिक्त, फिल्म को North America, the UK, UAE, Saudi Arabia, Kuwait और अन्य जगहों पर भी रिलीज किया जाएगा।
ये पढ़ें: ये IMDb 9 रेटिंग वाली सिरीज़ आपको देगी कॉमेडी का तड़का, कुछ अलग अंदाज में हुई है रिलीज
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।