Netflix पर काफी रिलीज़ हुई “Wednesday” काफी प्रचलित हुई थी, जिसे OTT की नंबर वन सीरीज़ कहा गया है। यदि आपने भी ये सीरीज़ देखी है, और आपको पसंद आयी है, तो आपके लिए नयी खुशखबरी है, क्योंकि जल्द ही Wednesday Season 2 रिलीज़ होने वाला है, जिसमें आपको फिर से वो ही रोमांचक कहानी देखने को मिलने वाली है। हाल ही में Wednesday Season 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिससे Wednesday Season 2 OTT Release की तारीख का भी पता चलता है, आगे इस सीजन के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Indian Superhero Movies: ये फिल्में हैं एकदम धांसू, 4 नंबर वाली देख के तो आ जाएंगे मजे
Wednesday Season 2 का ट्रेलर रिलीज़
इस वेब सीरीज़ का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। जिससे सीरीज़ के अगले सीजन की कहानी समझ आती है। ट्रेलर के अनुसार वेडनसडे एडम्स (जेना ऑर्टेगा द्वारा अभिनीत) की आगे की कहानी को दर्शाया गया है। जब वो पढ़ाई के लिए नेवरमोर अकादमी लौटती है। यहां पर पहले से उसके लिए कई चुनौतियाँ खड़ी है।
वेडनसडे एडम्स को फिर से एक बार परिवार, दोस्तों और पुराने विरोधियों का सामना करना पड़ेगा। इस बीच वो नए रहस्यों की गहराई में डूब जाएगी, जहाँ उसे सुखद अंधेरे और अजीबोगरीब अराजकता का सामना करना पड़ेगा।
Wednesday Season 2 कास्ट
सीरीज़ के दुसरे सीजन में लीड रोल में जेना ऑर्टेगा नजर आने वाली है। इनके अतिरिक्त, एम्मा मायर्स, स्टीव बुसेमी, कैथरीन ज़ेटा-जोन्स, लुइस गुज़मैन, आइज़ैक ऑर्डोनेज़, जॉय संडे, बिली पाइपर, लुयांडा उनाती लुईस-न्यावो, मूसा मुस्तफ़ा, जॉर्जी फ़ार्मर, विक्टर डोरोबांटू, एवी टेम्पलटन, ओवेन पेंटर, नोआह बी. टेलर और हंटर डूहन मूल को भी लीड रोल में ही कास्ट किया गया है, और जेमी मैकशेन, जोआना लुमली, जूनस सुओटामो, फ्रेड आर्मिसन, क्रिस्टोफर लॉयड, थांडीवे न्यूटन, हीथर मातराज़ो, हेली जोएल ओसमेंटम, फ़्रांसिस ओ’कॉनर और लेडी गागा जैसे बड़े सितारें भी नजर आने वाले हैं।
Wednesday Season 2 OTT Release
फ़िलहाल इसका इसका ट्रेलर सामने आया है, लेकिन इसी के साथ Wednesday Season 2 OTT Release की तारीख भी सामने आयी है। इस सीरीज़ को एपिसोड्स के अनुसार अलग अलग अलग तारीखों पर रिलीज़ किया जा रहा है। सीजन के पहले दो एपिसोड्स को 6 अगस्त, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा रहा है, और अन्य चार एपिसोड 3 सितंबर, 2025 को रिलीज़ होंगे।
ये पढ़ें: The Bhootnii OTT Release: Sanjay Dutt की कॉमेडी हॉरर फिल्म इस तारीख को मचाएगी OTT पर धूम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।