अक्सर कई लोग पैसे या ATM कार्ड को अपने फोन के कवर में रखते हैं, और खास कर ये चीजें ज्यादातर महिलाएं करती है, लेकिन आपको पता है, ये छोटी सी लापरवाही आपकी मौत का कारण भी बन सकती है, और आपके पैसे भी खर्च करवा सकती है? सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन इस लेख में हमने बताया है, कि फोन कवर में पैसे रखने से क्या होता है? आगे इसके बारे में अच्छे से समझ लें।
ये पढ़ें: गर्मी में ओवरहीटिंग से फोन हो रहें ब्लास्ट, इन गलतियों से बचें, और जानें ठंडा रखने के तरीके
फोन कवर में पैसे रखने से क्या होता है?
दरअसल, फोन का उपयोग करने पर वो गर्म होने लगता है, ऐसे में उसमें शामिल किया गया कूलिंग सिस्टम फोन के तापमान को कम करने के लिए जब काम करता है, तो पिछले हिस्से को खुला रखना जरूरी होता है, ताकि हिट रिलीज हो पाएं। ऐसे में जब आप फोन के कवर में कार्ड या पैसे रख देते हैं, तो हिट रिलीज नहीं हो पाती है, और फोन ज्यादा गर्म होने लगता है।
फोन जब गर्म होता है, तो इससे कई तरह की परेशानी आने लगती है, जिसमें सबसे पहली तो फोन फूटने का खतरा है। ऐसी कई खबरें आयी है, जिसमें इस वजह से फोन के फूटने की बात कही गई है, क्योंकि साधारण उपयोग में तो ठीक है, पर गर्मी के मौसम में तापमान ज्यादा बढ़ जाता है, और अगर आप गेमिंग जैसे हैवी टास्क कर रहे हैं, तो ये और भी खतरनाक हो सकता है।
हो सकती है ये परेशानी
जैसा कि हमनें बताया है, सबसे पहले तो फोन ज्यादा गर्म होने से फुट सकता है, जिससे उसके मालिक की मौत की संभावना भी बन जाती है। इससे होने वाली दूसरी परेशानी सिग्नल की हो सकती है, क्योंकि इसका असर फोन के एंटेना पर भी पड़ता है, जिससे आपके फोन के सिग्नल कमजोर हो जाता है, और काल करने के दौरान या इंटरेंट का उपयोग करने के दौरान आपको परेशानी आ सकती है।
इतना ही नहीं, जब फोन ज्यादा गर्म होने लगता है, तो उसकी परफॉरमेंस और बैटरी पर भी फर्क पड़ता है, कई बार फोन ज्यादा गर्म होने की वजह से उसका कैमरा काम करना बंद कर देता है, और कई बार फोन गेमिंग या हैवी टास्क के दौरान लेग भी होने लगता है। बैटरी पर दबाव पड़ने से उसके खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
इन चीजों का रखें ध्यान
फोन कवर में पैसे रखने से क्या होता है? ये तो आपको पता चल गया, लेकिन आगे से आपको ध्यान रखना आवश्यक है, कि आप अपने फोन के कवर में पैसे, ATM कार्ड, या अन्य कोई वस्तु नहीं रखें, नहीं तो फोन नहीं भी फूटेगा, तो भी आपको कई प्रकार की परेशानी हो सकती है। कुछ लोगों का कहना है, कि गेमिंग या हैवी टास्क के दौरान फोन कवर को भी निकाल देना चाहिए, जिससे फोन कम हिट होता है।
ये पढ़ें: आपने भी अभी तक नहीं किया स्मार्ट टीवी को अपडेट, तो जान लें ये फायदें और नुकसान, नहीं तो पछताएंगे
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।