WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फ़ीचर या डिज़ाइन में बदलाव लाता रहता है। इस ऐप पर केवल मैसेज ही नहीं, बल्कि ग्रुप्स, चैनल, पेमेंट, वीडियो कॉलिंग जैसी कई सुविधाएं हैं। साथ ही ऑडियो मैसेज, एडिट, इमोजी में सुधार जैसे फीचरों के आने के बाद इसे इस्तेमाल करना काफी आसान हो गया है। उपयोगी फीचरों के बाद आज WhatsApp ने नए डिज़ाइन की एक झलक शेयर की है, जिसे धीरे-धीरे कई चरणों में रोलआउट किया जायेगा। इस नए डिज़ाइन में रंग भी बदलेगा और एक नयी नेविगेशन बार भी होगी, जो स्क्रीन पर नीचे की तरफ दिखाई देगी।
ये पढ़ें: WhatsApp में चैट में एक से ज़्यादा मैसेज कैसे पिन करें ?
WhatsApp ने आज नए डिज़ाइन को आधिकारिक तौर पर पेश किया है। इसमें Android फ़ोन पर WhatsApp में आपको नीचे एक नेविगेशन बार मिलेगी और रंग भी नया होगा। साथ ही एक नया कलर पैलेट होगा, जिसे 35 विभिन्न विकल्पों को देखने के बाद, कंपनी ने चुना है। इसके अलावा कम रौशनी में इस ऐप के इस्तेमाल के दौरान उपयोगकर्ताओं की आँखों पर दबाव न पड़े, इसके लिए WhatsApp के डार्क मोड को थोड़ा और डार्क यानि गहरा किया गया है, जिस पर मैसेज पढ़ना और भेजना और आसान होगा।

वहीँ WhatsApp iOS वर्ज़न के लिए भी इस ऐप में कुछ नए बदलाव किये गए हैं। अब iPhone में WhatsApp खोलने पर आपको एक नया अटैचमेंट लेआउट नज़र आएगा, जिसके साथ फोटो और वीडियो भेजना काफी आसान होगा। अब इस नए अटैचमेंट लेआउट के साथ फुल स्क्रीन मेनू नहीं, बल्कि एक एक्सपेंडेबल ट्रे में ये विकल्प आएंगे।
ऐप के अंदर फीचरों के आइकॉन का डिज़ाइन भी बदला जा रहा है। अब ये आइकॉन आपको थोड़े और गोलाकार शेप में नज़र आएंगे। इन सभी नए फीचरों और डिज़ाइन के साथ WhatsApp को नया लुक देने की पूरी कोशिश की जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।