Xiaomi ने चीन में Xiaomi 17 सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इतना ही नहीं, कंपनी ने Xiaomi 17 को भारत में भी Snapdragon Summit Global Highlights इवेंट में पेश किया। भारत में हुए इवेंट में Xiaomi India के CMO, अनुज शर्मा के इस फोन को स्टेज पर दिखाया। यही कारण है कि अब चर्चा तेज़ हो गयी है कि क्या ये भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा? हालांकि इसके अलावा कंपनी ने Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max भी पेश किए हैं।
ये पढ़ें: अक्टूबर 2025 में आने वाले स्मार्टफोन – upcoming smartphones in October 2025
Xiaomi 17

भारत में इस फोन को शोकेस किये जाने से ये तो साफ़ है कि Xiaomi 17 जल्दी ही भारतीय बाज़ार में नज़र आएगा। इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण है इसमें दिया गया नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3nm, up to 4.6GHz) चिपसेट। इसके साथ Adreno 840 GPU और Qualcomm AI Engine है, जो on-device AI टास्क्स को संभालने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा फोन में थ्री-डायमेंशनल रिंग-शेप्ड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसे कंपनी पारंपरिक VC से तीन गुना बेहतर बता रही है।
डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.3-इंच का 1.5K M10 LTPO OLED पैनल है, जो 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स पीक ब्राइटनेस तक सपोर्ट करती है। इसके चारों ओर सिर्फ 1.18mm पतले बेज़ेल्स हैं। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी का Dragon Crystal Glass है, जिसे 10x ज़्यादा drop-resistant बताया गया है।
कैमरा सेटअप भी काफ़ी दमदार है। Xiaomi 17 Leica-ट्यूनड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP Light Fusion 950 प्राइमरी (1/1.31”), 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP 2.6x टेलीफोटो लेंस हैं। ये सभी Leica Summilux लेंस और AISP 2.0 computational photography के साथ आते हैं। वहीं फ्रंट कैमरा भी अब अपग्रेड होकर 50MP का हो गया है।
बैटरी भी इसकी सबसे बड़ी ताकत है। फोन में 7000mAh हाई-सिलिकॉन (16%) बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 5 साल तक टिकाऊ रहेगी और ठंडे मौसम में भी बेहतर परफॉर्म करेगी।
Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Pro Max की भी हो जाए

Xiaomi 17 Pro और Pro Max दोनों में कंपनी ने डायनामिक बैक डिस्प्ले दिया है। ये पीछे लगी AMOLED स्क्रीन है, जिस पर नोटिफिकेशन, AI wallpapers, वर्चुअल पेट “Pangda” और यहां तक कि मेन कैमरा से सेल्फी प्रीव्यू भी मिल जाता है।
- डिस्प्ले: Pro – 6.3” 1.5K M10 LTPO (1–120Hz); Pro Max – 6.9” 2K M10 LTPO (1–120Hz), शील्ड ग्लास 3.0
- कैमरा: Leica Summilux सिस्टम, नया Light Fusion 950L सेंसर और LOFIC HDR; Pro में इनवर्टेड फ्लोटिंग टेलीफ़ोटो (20cm मैक्रो शॉट्स), Pro Max में 5x पेरिस्कोप (1/2″ सेंसर, ज़्यादा light intake)
- बैटरी: Pro – 6300mAh, Pro Max – 7500mAh; दोनों में 100W वायर्ड, 50W वायरलेस, 22.5W रिवर्स चार्जिंग
- कनेक्टिविटी: Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, UWB (कार key-function), NavIC, IP68
- फ्रंट कैमरा: 50MP, 4K60 वीडियो
- कीमत (चीन): Pro – 4,999 CNY से | Pro Max – 5,999 CNY से | सेल 27 सितम्बर से
भारत के लिए क्या उम्मीद करें?
First phone with 8 Elite Gen 5 in India? Xiaomi 17 का भारत में पब्लिक शोकेस किया जाना, इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि ये जल्द लॉन्च होगा। अगर किसी प्रतिद्वंदी का लॉन्च इससे पहले नहीं हुआ, तो Xiaomi 17 भारत में इस नए प्रोसेसर के साथ “पहला” स्मार्टफोन बन सकता है।
कंपनी ने इंडियन वेरिएंट के फीचरों बारे में कुछ कन्फर्म नहीं किया है। लेकिन अगर चीन वाले स्पेसिफिकेशन ही भारत में आते हैं, तो ये फोन सीधे फ्लैगशिप से फ्लैगशिप किलर बन जाएगा।
चीन में बेस वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (~₹56,000) है। ऐसे में भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत ₹56,000 – ₹62,000 के बीच रहने की उम्मीद है। बैंक ऑफर्स और लॉन्च डिस्काउंट इसे और आकर्षक बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।