OpenAI ने साल के आखिर में अपना एक year-end recap फीचर रोलआउट किया है, जिसका नाम है “Your Year with ChatGPT”। यह काफी हद तक Spotify Wrapped जैसा है, जहां आपकी पूरी ChatGPT की बातचीत की हिस्ट्री (ChatGPT conversation history) से डेटा लेकर आपके साल भर के इस्तेमाल को दिखाया जाता है। इसमें आपके टॉप थीम, कुल मैसेज, सबसे ज़्यादा एक्टिव दिन, आपका चैट का स्टाइल और एक खास ChatGPT archetype जैसे “Navigator” या “Tinkerer” भी शामिल होता है।
इस रिकैप में कुछ मस्ती भरे अवॉर्ड भी मिलते हैं, आपकी बातचीत के पैटर्न पर आधारित एक छोटी सी कविता दिखाई जाती है और साथ ही आपके पसंदीदा टॉपिक्स से बनी एक AI-generated pixel art image भी होती है। साफ शब्दों में कहें तो यह फीचर आपके पूरे साल के AI के इस्तेमाल को एक विज़ुअल स्टोरी की तरह पेश करता है।
यह फीचर फिलहाल इंडिविजुअल एकाउंट्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है, जिसमें Free, Plus और Pro यूज़र्स शामिल हैं। अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, भारत और कुछ अन्य देशों में यह उपलब्ध है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Team, Enterprise और Education accounts पर ये फीचर अभी काम नहीं करता। पहली बार इसे प्रोसेस होने में कुछ मिनट लग सकते हैं, हालांकि कई यूज़र्स के लिए यह लगभग तुरंत ही ओपन हो गया। आइये जानते हैं कि आप अपना ChatGPT के साथ बिताया पिछले साल कैसे देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Apple का बड़ा फैसला- iOS 26.2 Update ने iPhone यूजर्स को किया मजबूर
कैसे देखें 2025 ChatGPT Recap

1. Update the ChatGPT app on iOS/Android or use the latest version on chatgpt.com.
2 . Settings में जाकर Data controls खोलें और यह सुनिश्चित करें कि “Reference chat history” और “Reference saved memories” ऑन हों। अगर ये पूरे साल बंद रहे हैं, तो आपका recap सीमित हो सकता है।
3 . अब एक नया चैट ओपन करें और बिल्कुल यही टाइप करें: “Show me my year with ChatGPT” या “Show my year in review.”

4. इसके अलावा, होम स्क्रीन भी चेक करें क्योंकि OpenAI eligible users को वहां यह फीचर प्रमोट कर रहा है।

5. रीकैप कार्ड्स को स्वाइप करके देखें। आप एक एक कर स्लाइड या स्क्रीनशॉट शेयर भी कर सकते हैं।

अगर कुछ दिखाई नहीं देता या सिर्फ बेसिक स्टैट्स नज़र आते हैं, तो हो सकता है कि आपने इसका न्यूनतम यूसेज पूरा न किया हो। ऐसे में, अगर आपके पास कई एकाउंट्स हैं, तो किसी दूसरे अकाउंट से ट्राय करना मददगार हो सकता है।
ये भी पढ़ें: OnePlus का नया Turbo फोन – 9000mAh बैटरी और लम्बे गेमिंग सेशनों के लिए दमदार चिपसेट, इस समय होगा लॉन्च
बस इतना ही। अब आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं कि इस साल आपने ChatGPT usage insights, AI productivity tools और डिजिटल असिस्टेंस पर कितना भरोसा किया।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































