Youtube ने आखिरकार भारत में भी अपना नया फीचर Youtube Hype लॉन्च कर दिया है, जो बड़ा ही कमाल का है, और छोटे यूजर्स को ग्रो करने में काफी सहायता करेगा। यदि आप भी एक यूट्यूबर हैं, जिसने अभी अभी अपना चैनल शुरू करा है, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। इस लेख में हमनें Youtube Hype फीचर क्या है? और कैसे काम करता है, इसके बारे में विस्तार से बताया है।
ये पढ़ें: Stranger Things Season 5 टीजर आउट, इस तारीख को धूम मचाएगा अगला सीजन
Youtube Hype फीचर क्या है?
कंपनी ने अपने वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर इस फीचर को लॉन्च किया है, जिसे अब भारतीय यूट्यूबर्स द्वारा भी एक्सेस किया जा सकता है। इस फीचर की सहायता से यूट्यूबर्स अपने वीडियो को फ्री में प्रमोट कर सकते हैं। हालांकि, ये फीचर सिर्फ उन्हीं यूट्यूबर्स के लिए होगा, जिनके सब्सक्राइबर्स 5 लाख से कम होंगे।
छोटे यूट्यूबर्स के लिए अपने वीडियो को ग्रो करना एक चुनौती भरा काम हो सकता है। ऐसे में यूट्यूब ने इस फीचर को पेश किया है, जो आपको लाइक बटन के नीचे नजर आएगा। इसका उपयोग करने पर छोटे यूट्यूबर्स भी लीडर बोर्ड पर अपनी जगह बना पाएंगे।
Youtube Hype कैसे काम करता है?
जिन यूट्यूबर्स के सब्सक्राइबर्स 5 लाख से कम है, वो अपने वीडियो को पब्लिश के 7 दिनों के अंदर Hype कर सकते हैं। एक यूट्यूबर एक हफ्ते में सिर्फ 3 ही वीडियो को Hype कर सकता है, इससे उनके वीडियो को बूस्ट मिलेगा।
वीडियो जितनी बार Hype होगा उसे उतने ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे। इसके साथ ही YouTube के एक्सप्लोर सेक्शन में लीडर बोर्ड को शामिल किया गया है, और जिसको ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे वो वीडियो टॉप 100हाइप्ड वीडियो की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। इसके बाद उन वीडियो को यूट्यूब के होमपेज पर भी दिखाया जाएगा, जिससे उनका चैनल जल्दी से ग्रो होने लगेगा।
ये पढ़ें: Rangeen OTT Release: मिलेगा कॉमेडी का भंडार, लीड रोल में नजर आयेंगे Chhaava फ़िल्म के ये एक्टर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।