120 Bahadur इस वक्त सोशल मीडिया और बॉलीवुड फैंस के बीच खूब चर्चा में है। इसकी वजह है, बैटल ऑफ़ रेज़ांग ला की 63वीं ऐनिवर्सरी पर मेकर्स ने 18 नवंबर को फिल्म के पेड प्रीव्यूज़ (120 Bahadur paid previews) रखने का फैसला किया है। यानि आधिकारिक रिलीज़ (120 Bahadur release date India) जो कि 21 नवंबर को है, से ठीक 3 दिन पहले कुछ लोगों को फिल्म देखने का मौका मिलेगा।
ऐसा हिंदी सिनेमा में पहली बार हो रहा है, इसलिए फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ चुकी है।

120 Bahadur किस बारे में है?
यह फिल्म 18 नवंबर 1962 की उस ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 13 कुमांऊ रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के, 120 भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना के खिलाफ असाधारण वीरता दिखाई थी। यह लड़ाई भारतीय इतिहास में last stand battle के रूप में जानी जाती है, और फिल्म उसी साहस, त्याग और जज़्बे को बड़े पर्दे पर जीवित करती है।

Farhan Akhtar बने Major Shaitan Singh
फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभा रहे हैं। वह बहादुर कमांडिंग ऑफिसर जिन्हें उनकी अमर वीरता के लिए परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में राशी खन्ना भी एक खास भूमिका में दिखेंगी, जो कहानी में भावनात्मक जुड़ाव लाती है।
निर्देशन, म्युज़िक और प्रोडक्शन
फिल्म का निर्देशन Razneesh ‘Razy’ Ghai ने किया है। म्यूज़िक Amit Trivedi ने बनाया है और गीत Javed Akhtar ने लिखे हैं।
फिल्म को Excel Entertainment और Trigger Happy Studios ने प्रोड्यूस किया है। इसका ट्रेलर कन्नड़ सुपरस्टार Yash ने लॉन्च किया था, जिसके बाद से फिल्म को लेकर buzz और तेज़ हो गया है।
- Anunay Sood की तरह मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर बनना चाहते हैं? ये 7 स्टेप्स आपकी ज़िंदगी बदल देंगे
- Delhi Crime Season 3 Review: इस बार किस सच्ची घटना से प्रेरित है?
120 Bahadur Paid Preview कैसे देखें?
फिल्म का पेड प्रीव्यू 18 नवंबर को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। इसे देखने के लिए आपको बुकिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे BookMyShow या Paytm Movies पर जाकर “120 Bahadur Paid Preview” सर्च करना होगा। अधिकांश शहरों में लिमिटेड शोज़ रखे गए हैं, इसलिए टिकट जल्दी बुक करना बेहतर रहेगा। यह पहली बार है जब किसी Hindi war drama को रिलीज़ से तीन दिन पहले दर्शकों के लिए थिएटर्स में खोल दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































