Whatsapp Safety Tips: Whatsapp हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है, जिस पर हमारी पर्सनल और प्रोफेशन दोनों तरह की बाते होती है। हालांकि, इनमें से कुछ बातें इतनी खास होती है, कि यदि वो लीक हो जाए तो हम मुसीबत में भी आ सकते हैं। इसी के चलते इस लेख में हमनें 5 Whatsapp Privacy Settings के बारे में बताया है, जिन्हें ऑन करने पर आप इस तरह की मुसीबत से बच सकते हैं, साथ ही कोई आपको बार बार परेशान भी नहीं करेगा।
ये पढ़ें: 15 Ultra और iQOO 15 के फीचर्स लीक, एक्टिव फैन के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
5 Whatsapp Privacy Settings अभी ऑन करें
एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड बैकअप को ऑन करें
Whatsapp के अनुसार हमारी चैट्स एन्क्रिप्टेड होती है, और उसे खुद Whatsapp भी नहीं पढ़ सकता है, इसी के साथ हमें एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड बैकअप वाले ऑप्शन को भी चालू करना चाहिए, जिससे बैकअप के समय कोई चैट्स को हैक करके उसे न पढ़ पाएं।
- इसके लिए अपने फोन में Whatsapp ओपन करें।
- यहां पर सेटिंग्स वाले एक्शन में जाएं, और “Chats” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Chat Backup” में जाएं, और “End to End Encrypted Backup” वाले ऑप्शन को ऑन करें।
- अब एक पासवर्ड बनाएं और 64 डिजिट वाली Key को चुनें।
एडवांस्ड चैट प्राइवेसी ऑप्शन को ऑन करें
इस सेटिंग्स को ऑन करने के बाद सामने वाला आपकी चैट्स में से किसी भी फोटो या वीडियो के साथ साथ चैट्स को सेव नहीं कर पाएगा, जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी और चैट्स या फोटोज वीडियो लीक होने की संभावना भी काफी कम हो जाएगी।
- इसके लिए अपने फोन में Whatsapp को ओपन करें।
- अब जिस व्यक्ति की लिए इस सेटिंग्स को ऑन करना चाहते हैं, उसकी चैट को ओपन करें।
- इसके बाद प्रोफाइल पर जाएं, इसके लिए उसके नाम पर क्लिक करें।
- यहां पर “Advanced Chat Privacy” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- ये ऑप्शन ऑफ होगा, इसे ऑन कर दें।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन वाले ऑप्शन को ऑन करें
आपके अपने Whatsapp पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन कर देना चाहिए। इससे यदि कोई आपके Whatsapp को अपने फोन में लॉगिन भी कर लेता है, तो उसे 6 अंकों का पिन डालना होगा, तभी वो उसे एक्सेस कर पाएगा।
- इसके लिए भी अपने फोन में Whatsapp को ओपन करें।
- यहां पर तीन डॉट्स पर क्लिक करके “Settings” वाले सेक्शन में जाएं।
- अब “Account” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Two Step Verification” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब 6 अंकों का पिन सेट करें, ये फीचर ऑन हो जाएगा।
कोई भी ग्रुप में ऐड न कर पाएं, वाले ऑप्शन को ऑन करें
कई बार कोई भी रैंडम व्यक्ति हमें किसी भी ग्रुप में शामिल कर देता है, जहां से अन्य लोगों द्वारा हमारा नंबर एक्सेस किया जा सकता है, और ये महिलाओं के लिए भी एक बड़ी परेशानी है, इसलिए इस सेटिंग्स को ऑन करना भी आवश्यक है।
- सबसे पहले फोन में Whatsapp को ओपन करें, और तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- यहां पर “Settings” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको “Privacy” वाले सेक्शन में जाना है।
- यहां पर “Groups” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, और “My Contacts” वाले ऑप्शन को चुनें।
लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस वाले ऑप्शन को बंद करें
ये भी एक कमाल का फीचर है, जिसे ऑन करने के बाद किसी को भी आपका ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखेगा, कि आप ऑनलाइन है या नहीं, इसके साथ ही लास्ट सीन बंद होने की वजह से कोई ये नहीं देख पाएगा, कि आप किस टाइम आखिरी बार ऑनलाइन आए थे।
- सबसे पहले फोन में Whatsapp को ओपन करें।
- यहां पर तीन डॉट्स पर क्लिक करके “Settings” में आ जाएं।
- अब आपको “Privacy” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहां पर “Last Seen and Online” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब लास्ट सीन वाले में “Nobody” और ऑनलाइन स्टेटस में “Same as Last Seen” वाले ऑप्शन को चुनें।
ये पढ़ें: Good Wife OTT Release: महिलाओं को प्रेरित करने वाली सिरीज़, आपको भी देखना चाहिए
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।