UIDAI ने अपने यूज़र्स की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया Aadhaar App लॉन्च कर दिया है। इस ऐप से अब आधार कार्ड डाउनलोड, biometric lock करना और QR code से authentication करना पहले की तुलना में बेहद सरल हो गया है।

ये भी पढ़ें: क्या आपका फोन कवर ही फोन खराब कर रहा है? ये 5 नुकसान चौंका देंगे!
नया Aadhaar App क्या कर सकता है?
यह नया ऐप पुराने mAadhaar से बिल्कुल अलग है। यह अधिक सुरक्षित, तेज़ और सुविधाजनक है। ऐप में कई नए फीचर मिले हैं, जिनसे Aadhaar Card से जुड़े अधिकांश काम आप सिर्फ अपने फोन पर कर सकते हैं।
इस ऐप से आप –
- डिजिटल रूप से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
- Biometric Lock/Unlock कर सकते हैं
- Aadhaar number और जन्म तिथि को आधार कहीं शेयर करते समय छुपा सकते हैं
- QR code स्कैन कर Aadhaar authenticity (वह असली हैं या नहीं) चेक कर सकते हैं
- अपनी privacy settings कंट्रोल कर सकते हैं
इस ऐप में आधार की सुरक्षा को सबसे अहम प्राथमिकता दी गई है, ताकि डिजिटल फ्रॉड रोका जा सके।

ये भी पढ़ें: iPhone Pocket लॉन्च हुआ: ऐसा अजीब Apple एक्सेसरी देखा है कभी?
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? ( How to download Aadhaar card online)
Google पर इस समय सबसे ज़्यादा सर्च किया जा रहा है – Aadhaar card download online। इस नए ऐप में इसे सिर्फ कुछ सेकंड में किया जा सकता है:
- Play Store या App Store से Aadhaar App डाउनलोड करें।
- आधार नंबर डालकर साइन-इन करें।
- आधार के साथ रजिस्टर्ड नंबर से OTP वेरिफिकेशन करें।
- 6 अंकों वाला पिन PIN सेट करें।
- “Aadhaar” सेक्शन में जाएं और Download Aadhaar पर टैप करें।
डाउनलोड किया गया Aadhaar डिजिटल सिग्नेचर के साथ आता है और किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था में वैध माना जाता है।
Biometric Lock क्यों जरूरी है?
आधार का बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट और आईरिस आपकी पहचान का सबसे संवेदनशील हिस्सा है। आजकल सिम एक्टिवेशन, बैंक KYC, लोन अप्रूव कराना, इंश्योरेंस वेरिफिकेशन जैसे कामों में आधार कार्ड का उपयोग ज़रूरी होता है।
ऐसे में अगर आपका biometric सुरक्षित नहीं है, तो आपके आधार के गलत इस्तेमाल (misuse) होने की संभावना रहती है।
ये भी पढ़ें: अब UPI PIN की झंझट खत्म – फेस आईडी और फिंगरप्रिंट से ऐसे करें पेमेंट
Aadhaar App से Biometric Lock/Unlock कैसे करें?
- ऐप खोलें और लॉगिन करें।
- नीचे से स्वाइप करके Biometric Lock चुनें।
- Lock Biometrics पर टैप करें।
- आपका फिंगरप्रिंट और आईरिस डाटा तुरंत लॉक हो जाएगा।
जब भी आपको सिम एक्टिवेट करानी हो, या बैंक KYC या किसी भी ऑथेंटिकेशन के लिए बायोमेट्रिक्स की ज़रुरत हो, तो आप इसी ऐप से इसे तुरंत अनलॉक भी कर सकते हैं।
Fake Aadhaar Card पहचानने का आसान तरीका – QR ऑथेंटिकेशन
आज कई लोग fake Aadhaar card दिखाकर धोखाधड़ी करते हैं, जैसे – किरायेदार, नौकर, एजेंट, और यहां तक कि लोन लेने जैसे स्कैम भी इसी आधार पर बढ़ रहे हैं। UIDAI ने नए Aadhaar App में QR Code authentication फीचर दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से किसी के आधार की असलियत जांच सके।
ये प्रक्रिया बेहद आसान है:
- Aadhaar App खोलें
- नीचे दिए Scan QR विकल्प पर टैप करें।
- जिस Aadhaar को चेक करना है, उसका QR कोड स्कैन करें
- तुरंत आपके सामने उसकी वास्तविक आधार डिटेल (Original Aadhaar details) स्क्रीन पर दिख जाएंगी।
यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत मददगार है जो किरायेदार, घरेलू सहायक, डिलीवरी एजेंट या किसी नए व्यक्ति की पहचान वेरिफाई करना चाहते हैं।
Privacy का पूरा कंट्रोल – आपकी पहचान अब और भी सुरक्षित
नए Aadhaar App में आप Aadhaar number, DOB और demographic details छुपा सकते हैं। इसका मतलब है कि अब आधार कहीं दिखाते समय आप तय कर सकते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को कौन सी जानकारी दिखानी है और कौन सी नहीं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































