Amazon Prime Day इस महीने की 21 तारीख को शुरू होने वाली है, इस दो दिन की Prime Day सेल में सभी प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिलने वाला है। इसी बीच Amazfit ने अपनी कुछ स्मार्टवॉचेस पर 55 प्रतिशत तक के डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। आगे Amazon Prime Day पर डिस्काउंट पर मिलने वाली Amazfit Smartwatches के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: CMF Phone 1 vs iQOO Z9 की तुलना; 20,000 प्राइस सेगमेंट में कौन है, बेहतर
Amazon Prime Day पर डिस्काउंट पर मिलने वाली Amazfit Smartwatches
Prime Day Sale के दौरान कंपनी अपनी 4 स्मार्टवॉचेस पर 55 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही हैं, हालांकि आप इन स्मार्टवॉचेस को अपनी विशलिस्ट में जोड़ कर बाद में आराम से भी खरीद सकते हैं। इन सभी स्मार्टवॉचेस के नाम और कीमत कुछ इस प्रकार है –
Amazfit Active – इस स्मार्टवॉच की कीमत 19,999 रूपए है, लेकिन सेल के दौरान ये स्मार्टवॉच आपको मात्र 9,999 रूपए में मिलेगी, इस स्मार्टवॉच पर कंपनी ने लगभग 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया है।
Amazfit Active Edge – इस लिस्ट की दूसरी स्मार्टवॉच Amazfit Active Edge, जिस पर कंपनी ने सेल के दौरान 55 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया है। 19,999 की कीमत वाली ये स्मार्टवॉच 21 और 22 जुलाई को आपको मात्र 8,999 रूपए में मिलेगी।
Amazfit BIP 5 Unity – यदि आप एक बजट फ्रेंडली Amazfit Smartwatch लेना चाहते हैं, तो ये ऑप्शन चुन सकते हैं, इसकी कीमत 7,999 रूपए है, लेकिन Amazon Prime Day में आप इसको मात्र 4,999 रूपए में खरीद सकते हैं।
Amazfit Balance – इस लिस्ट की आखिरी और सबसे महंगी स्मार्टवॉच Amazfit Balance है। 30,999 रूपए की कीमत वाली इस स्मार्टवॉच पर कंपनी 29 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है, और सेल के दौरान ये स्मार्टवॉच आपको मात्र 21,999 रूपए में मिलेगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।