हर फेस्टिव सीज़न में लोगों के सामने यही सवाल खड़ा होता है कि नया फोन लिया जाए या किसी पुराने मॉडल पर भरोसा किया जाए? नए लॉन्च हमेशा ग्लैमर और एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, लेकिन कई बार पुराने मॉडल ही सही कीमत और भरोसेमंद परफॉर्मेंस का कॉम्बो दे जाते हैं। इस बार Amazon Great Indian Festival Sale में iPhone 15 उसी कैटेगरी में शामिल हो रहा है। इस फोन पर जो डील है, उसे आप सही मायनों में ‘स्मार्ट बाय’ कह सकते हैं। इस फोन पर आपको लगभग 35,000 की छूट मिल रही है। iPhone 15 की ये डील इतनी जबरदस्त है कि नए मॉडल्स iPhone 16 और iPhone 17 भी इसके सामने फीके लग सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
ये पढ़ें: iPhone 17 Series और iPhone Air पर धमाकेदार प्री-आर्डर ऑफर्स, स्टॉक हुआ आउट
Amazon Sale में iPhone 15 पर भारी डिस्काउंट
Apple iPhone 15 को लॉन्च के समय 79,900 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। लेकिन Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में इसका 128GB वेरिएंट सिर्फ ₹45,249 में उपलब्ध कराया जा सकता है। यानि करीब ₹34,651 का प्राइस कट।
ध्यान देने वाली बात है कि अभी ऑफिशियल डिस्काउंट स्ट्रक्चर सामने नहीं आया है। संभावना है कि फाइनल प्राइस में एक्सचेंज ऑफर या बैंक डिस्काउंट भी शामिल हों।

क्यों iPhone 15 है एक स्मार्ट बाय?
भले ही iPhone 16 और iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च हो चुकी है, लेकिन iPhone 15 आज भी एक दमदार ऑप्शन है। इस फोन की परफॉरमेंस हम दो सालों से देख रहे हैं। इसमें काफी दमदार फीचर भी आपको मिलते हैं, जैसे –
- 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, Dolby Vision और 2000 निट्स ब्राइटनेस के साथ।
- A16 Bionic चिप, जो स्मूद परफॉर्मेंस और हैवी गेमिंग तक संभाल सकती है।
- 48MP मेन कैमरा 2X ऑप्टिकल ज़ूम और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ, साथ ही 12MP सेल्फी कैमरा।
- IP68 रेटिंग, Ceramic Shield फ्रंट और एल्युमिनियम फ्रेम—यानी टिकाऊपन में कोई कमी नहीं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 FE vs iPhone 16e: कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर डील?
ये iPhone 15 Deal किसके लिए बेस्ट है?
भारत में हर किसी का बजट iPhone खरीदने का नहीं होता। जो भी लोग अपने इस शौक को कम दाम में पूरा करना चाहते हैं और उन्हें एक भरोसेमंद व् अच्छी परफॉरमेंस वाला फोन भी चाहिए, तो उनके लिए ये एक काफी अच्छी डील है। साथ ही जो लम्बे समय से सेल के इंतज़ार में हैं और iPhone under 50000 या value for money iPhone ढूंढ रहे हैं, उन्हें भी ये iPhone 15 deal काफी पसंद आएगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।