Apple फिर कुछ बड़ा करने की तैयारी में है। अगले साल कंपनी अपनी पारंपरिक लॉन्च स्ट्रैटेजी को पूरी तरह बदलने वाली है। इसकी वजह और कुछ नहीं, बल्कि iPhone Fold है। जी हां, जिस foldable iPhone का इंतज़ार सालों से किया जा रहा था, वो अब iPhone 18 से भी पहले आने वाला है। लेकिन इस फोन को ख़ास बनाने के चक्कर में कंपनी अपने ग्राहकों को नयी iPhone सीरीज़ का इंतज़ार थोड़ा लम्बा करवाने वाली है। अगले साल से Apple अपने फोन लॉन्च के कार्यक्रम को दो भागों में पेश कर सकती है। Apple का ये कदम न सिर्फ लॉन्च कैलेंडर हिला देगा, बल्कि iPhone के पूरे खेल के नियम भी बदल देगा। आइये जानते हैं कि आपको नए iPhones अब कब देखने को मिलेंगे।
ये पढ़ें: अक्टूबर 2025 में आने वाले स्मार्टफोन – upcoming smartphones in October 2025
2026 में होगा नया साइकिल शुरू
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 18 स्टैंडर्ड वैरिएंट 2026 में लॉन्च नहीं होगा, बल्कि इसे 2027 की स्प्रिंग यानि फरवरी – मार्च में लाया जाएगा। सितंबर 2026 में Apple सिर्फ iPhone 18 Pro, 18 Pro Max और नया iPhone Air 2 पेश करेगा। अगले साल इस सीरीज़ के साथ चौथा फोन जो लॉन्च होगा, वो होगा iPhone Fold। यानि Apple का पहला foldable iPhone।

Apple का ये प्लान त्योहारों के सीज़न के दौरान हाई-एंड मॉडलों की बिक्री बढ़ाने पर फोकस करने का हो सकता है। इसके बाद 2027 के पहले क्वार्टर में कंपनी बेस मॉडल और किफायती iPhone 18e जैसे बेस मॉडलों को लॉन्च करेगी।
iPhone Fold बनेगा 2026 का स्टार

Analyst reports के अनुसार, 2026 में कुल 6 iPhone मॉडल दस्तक दे सकते हैं। इनमें iPhone 17e, iPhone 18, नया Air 2, iPhone Fold, 18 Pro और 18 Pro Max शामिल हैं। इनमें से iPhone Fold को कंपनी का “ace card” यानि तुरुप का इक्का बताया जा रहा है, जो विश्व बाज़ार में बूम ला सकता है।
Investment bank Morgan Stanley का अनुमान है कि अगर foldable iPhone और Apple Intelligence (AI features) को अच्छी प्रतिक्रिया मिली, तो Apple की सेल 270 मिलियन यूनिट तक पहुंच सकती है और AAPL stock $376 तक जा सकता है।
iPhone 18 से नई “upgrade cycle”
iPhone 17 सीरीज़ की मिली-जुली सी मांग के बावजूद, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि iPhone 18 launch एक नई अपग्रेड साइकिल शुरू करेगा। कंपनी इसमें 2nm chipset, बेहतर कैमरे और AI-driven फीचर्स दे सकती है, जो इसे अब तक का सबसे एडवांस iPhone बना देंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।