Big Battery Phones under 15000 – भारत में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट अब पहले से कहीं ज्यादा मज़बूत हो चुका है। जहां पहले कभी कंपनियों को सिर्फ बेसिक फीचर्स और सॉफ्टवेयर स्टेबलिटी इस दाम में देने में मुश्किल होती थी, वहीं आज ₹15,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन न केवल दमदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं, बल्कि इनमें biggest battery backup, शानदार डिस्प्ले और बेहतर डिज़ाइन भी मिल रहा है।
अब यूज़र्स को बैटरी लाइफ से समझौता करने की ज़रूरत नहीं है। मार्केट में कई ऐसे best phones under 15000 with biggest batteries मौजूद हैं जो हेवी यूज़र्स, गेमिंग करने वालों के लिए और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालों लोगों के लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकते हैं।
हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं – Redmi 15 5G, Poco M7 Plus जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। ये बड़ी बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर करते हैं। इसके अलावा ये स्मार्टफोन परफॉर्मेंस, कैमरा और डिस्प्ले के मामले में भी काफी संतुलित लगते हैं। आइए इन फोनों के खास फीचरों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi 15 5G

Big Battery Phones under 15000 की लिस्ट में सबसे पहला है – Redmi 15 5G। इसमें दी गई 7,000mAh की बैटरी इसकी सबसे बड़ी खासियत है। ये silicon-carbon technology के साथ इस सेगमेंट में आने वाली बैटरी है। यहां सिर्फ 33W फास्ट चार्जिंग ही नहीं बल्कि 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आती है। इस कारण से आप इसे पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन का साइज़ 168.48×80.45×8.4mm और वज़न 217 ग्राम है, यानि हैंडसेट थोड़ा बड़ा और हेवी ज़रूर है, लेकिन हेवी-यूज़र्स के लिए बैटरी बैकअप शानदार है।
Redmi 15 5G स्पेसिफिकेशन
- 6.9-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले, 144Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट
- Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 SoC, Adreno 619 GPU
- 50MP डुअल रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
- Android 15 आधारित Hyper OS 2
- 6GB/8GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज (1TB तक एक्सपैंडेबल)
- IP64 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Dolby सर्टिफिकेशन
कीमत: Redmi 15 5G की शुरुआती कीमत ₹14,999 (6GB+128GB) है। 8GB+128GB मॉडल ₹15,999 और 8GB+256GB वेरिएंट ₹16,999 में आप खरीद पाएंगे। इसकी सेल Amazon.in, Mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर 28 अगस्त से शुरू होगी।
Realme P4 5G

Realme P4 5G भी एक पावर-पैक स्मार्टफोन है जिसमें 7,000mAh Titan Battery आपको मिलेगी। इस फोन की ये बैटरी तकनीक इसे इस सेगमेंट में सबसे अलग बनाती है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी एक बार चार्ज होने पर करीब 11 घंटे तक BGMI गेमिंग चला सकती है। साथ ही इसमें 80W Ultra Charge सपोर्ट भी है, जो सिर्फ 25 मिनट में 50% तक इस बैटरी को चार्ज कर देता है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ भी इसका वज़न मात्र 185 ग्राम और मोटाई 7.58mm है।
Realme P4 5G स्पेसिफिकेशन
- 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस
- MediaTek Dimensity 7400 Ultra SoC, Pixelworks विजुअल प्रोसेसर
- 50MP + 8MP डुअल रियर कैमरा, 16MP Sony IMX480 फ्रंट कैमरा (4K वीडियो सपोर्ट)
- Android 15 आधारित realme UI 6.0 (3 OS अपडेट्स, 4 साल सिक्योरिटी अपडेट)
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65/IP66 रेटिंग, स्टेरियो स्पीकर्स
कीमत: Realme P4 की कीमत ₹18,499 से शुरू होती है। लेकिन बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹14,999 रह जाती है। इसकी पहली सेल 25 अगस्त से Flipkart, realme.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर है।
POCO M7 Plus 5G

POCO M7 Plus 5G में दी गई 7,000mAh silicon-carbon battery के साथ Big Battery Phones under 15000 की सूची में काफी पावरफुल विकल्प है। इस फोन को लेकर भी कंपनी का दावा है कि ये 144 घंटे का म्युज़िक प्लेबैक, 24 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग और 27 घंटे सोशल मीडिया यूज़ दे सकता है। इसके बावजूद फोन की मोटाई 8.4mm और वज़न 217 ग्राम है। इसमें भी 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
POCO M7 Plus स्पेसिफिकेशन
- 6.9-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले, 144Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट
- Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 SoC, Adreno 619 GPU
- 50MP डुअल रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
- Android 15 आधारित HyperOS
- 6GB/8GB RAM, 128GB स्टोरेज (1TB तक एक्सपैंडेबल)
- IP64 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत: POCO M7 Plus की शुरुआती कीमत ₹13,999 (6GB+128GB) है। 8GB+128GB मॉडल ₹14,999 में मिलेगा। इसे आप Flipkart से खरीद सकते हैं।
iQOO Z10x 5G

iQOO Z10x 5G भी कुछ ही महीनों पहले 6,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है। इस प्राइस रेंज में इस फोन की बैटरी भी बेहतरीन बैकअप देती है। बड़ी बैटरी होने के कारण इसका वज़न 204 ग्राम और मोटाई 8.09mm है, हालांकि फोन हाथ में पकड़ने में आरामदायक लगता है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो बैटरी को जल्दी चार्ज कर देता है और हेवी यूज़र्स के लिए पूरे दिन का भरोसेमंद पावर देता है।
स्पेसिफिकेशंस:
- 6.72-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1050 निट्स ब्राइटनेस
- MediaTek Dimensity 7300 SoC, Mali-G615 GPU
- 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
- Android 15 आधारित FuntouchOS 15
- 6GB/8GB RAM, 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज
- IP64 रेटिंग, MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन
कीमत: iQOO Z10x 5G की शुरुआती कीमत ₹13,499 (6GB+128GB) है। 8GB+128GB वेरिएंट ₹14,999 और 8GB+256GB मॉडल ₹16,499 में मिलेगा। इसे आप Amazon और iQOO eStore से खरीद सकते हैं।
Tecno Pova 7 5G

Tecno Pova 7 5G भी 6,000mAh की बैटरी के साथ इस सेगमेंट में उपलब्ध है। ये भी एक पावरफुल फोन है, जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इस बैटरी के अलावा ये फोन परफॉरमेंस भी अच्छा देता है और साथ ही इसमें 144Hz डिस्प्ले जैसे फीचर भी हैं। इस बैटरी के साथ फोन का वज़न 207 ग्राम और मोटाई 8.8mm है, यानी आप इस हैंडसेट को लंबे समय तक हाथ में पकड़ने पर भी परेशान नहीं होंगे।
Tecno Pova 7 5G स्पेसिफिकेशन:
- 6.78-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 900 निट्स ब्राइटनेस
- MediaTek Dimensity 7300 Ultimate SoC, Mali-G615 GPU
- 50MP डुअल रियर कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा (4K वीडियो सपोर्ट)
- Android 15 आधारित HiOS 15
- 8GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज (एक्सपैंडेबल)
- IP64 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर्स
कीमत: Tecno Pova 7 की कीमत ₹14,999 (8GB+128GB) और ₹15,999 (8GB+256GB) है। बैंक ऑफर्स के साथ इसका इफेक्टिव प्राइस सिर्फ ₹12,999 से शुरू हो जाता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।