Delhi Crime season 3 release date – Netflix पर आज यानि 13 नवंबर 2025 को Delhi Crime Season 3 रिलीज़ हो चुका है और एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा का माहौल है। दो बार की Emmy-winning इस सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत रही है, इसकी रियलिस्टिक कहानी और इंसानों की सीमाओं को परखती नैतिक जंग। इस बार भी कहानी सिर्फ अपराध की नहीं, बल्कि इंसानियत के घावों की बात करती है। आइये जानते हैं इस बार किस सच्ची घटना से प्रेरित है ये कहानी और कब होगी रिलीज़।

ये भी पढ़ें: जब धर्मेंद्र बने बॉलीवुड के असली हीरो – 10 फिल्में जो आज भी दिल छू लेंगी
नई कहानी, पुराना दर्द – क्या है इस सीज़न की असली प्रेरणा?
Delhi Crime season 3 release date और ट्रेलर ने ही सबको बेचैन कर दिया था। कहानी इस बार इंसानियत के सबसे काले कोनों को उजागर करती है – इंसानों खासकर लड़कियों का (human trafficking) और बच्चों के शोषण की दुनिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सीज़न दिल्ली के Baby Falak Case से प्रेरित है। ये वो मामला था जिसने पूरे देश को हिला दिया था।
फलक, दो साल की बच्ची थी जिसे 2012 में दिल्ली के AIIMS ट्रॉमा सेंटर में गंभीर चोटों के साथ लाया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि उसे लाने वाली किशोरी उसकी मां नहीं थी, बल्कि खुद मानव तस्करी की शिकार थी। ये मामला आज भी देश की संवेदनाओं पर एक निशान है।

ये भी पढ़ें: Globe Trotter में दिखा नया विलन KUMBHA – पृथ्वीराज का ये रूप देखकर Mahesh Babu भी रह गए दंग
शेफ़ाली शाह की वापसी, और नया टकराव
सीरीज़ में एक बार फिर Shefali Shah DCP वर्तिका चौधरी के किरदार में नजर आ रही हैं। ये वही जुझारू पुलिस अफसर है, जो हर बार कर्तव्य और करुणा के बीच फँस जाती है। इस बार उनके सामने होंगी Huma Qureshi, जो एक ऐसे किरदार में हैं जो वर्तिका की सोच को चुनौती देगा। साथ ही, Rasika Dugal और Rajesh Tailang जैसे परिचित चेहरे भी अपने पुराने किरदारों में लौट रहे हैं।
क्यों है ‘Delhi Crime Season 3’ खास
आज के दौर में जहां crime thriller web series on Netflix की भरमार है, वहीं Delhi Crime अलग इसलिए है क्योंकि यह ग्लैमर नहीं बल्कि भारतीय पुलिस और भारत के अंदर के बेहद डरावने जुर्मों और दिल्ली पुलिस की सच्ची कहानी दिखाती है। यह सीज़न सिर्फ एक केस नहीं, बल्कि समाज की उस दरार को उजागर करता है जहां “फर्ज़ बनाम फीलिंग्स” की लड़ाई होती है।
इस बार एक ऐसा केस जो सीमा पार कर जाएगा
शो का टैगलाइन है – “Beyond reason, beyond borders”, जो सही साबित होता है। अगर आपको real-life inspired OTT series, true crime drama, या social issue-based Indian series पसंद हैं, तो ये सीज़न मिस मत कीजिए।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































