रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की नई फिल्म Dhurandhar का ट्रेलर रिलीज़ होते ही चर्चा में है। URI के डायरेक्टर Aditya Dhar इस बार एक ऐसा इंटेलिजेंस-थ्रिलर लेकर आए हैं, जिसमें हर किरदार अपनी साइड से कोई न कोई चाल चल रहा है। ट्रेलर साफ बताता है कि यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एक कोवर्ट ऑपरेशन थ्रिलर है।

ये भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 OTT release date की जानकारी के साथ खुला बड़ा राज़ – अजय देवगन की फीस सुनकर चौंक जायेंगे
ट्रेलर में क्या नया और दिलचस्प है?
ट्रेलर की शुरुआत Arjun Rampal से होती है। वह ISI के मेजर इकबाल बने हैं, जिन्हें “Angel of Death” कहा गया है। उनका एंट्री सीन ही दर्शाता है कि कहानी बहुत डार्क है। अगर आप दिल के थोड़े भी कमज़ोर हैं, तो पहला सीन आप ना ही देखें, तो अच्छा है।
दूसरी तरफ R. Madhavan (R Madhavan), Ajay Sanyal के रूप में दिखते हैं। वह भारतीय इंटेलिजेंस में एक मास्टरमाइंड हैं। उनका संवाद “We must infiltrate the very core of Pakistan” फिल्म की दिशा तय करता है।

Akshaye Khanna और Sanjay Dutt की पावरफुल मौजूदगी
Aditya Dhar की इस फिल्म में Akshaye Khanna (Rehman Dakait) का किरदार भी बहुत प्रभावी है। उनका हिंसक अंदाज़ कहानी को और भारी बनाता है। वहीं Sanjay Dutt (SP Chaudhary Aslam) अपनी मज़बूत मौजूदगी से फिल्म को और दमदार बनाते हैं।
इसके अलावा म्यूज़िक शाश्वत सचदेव का है, जो ट्रेलर में ही ऊर्जा बढ़ाता है। सिनेमैटोग्राफी विकास नौलखा ने संभाली है और एडिटिंग शिवकुमार पानिकर ने की है। कुल मिलाकर फिल्म का टोन बहुत सिनेमैटिक और हाई-स्केल लगता है।
ये भी पढ़ें: रिलीज़ से पहले भी देख सकते हैं 120 Bahadur, फिल्म मेकर्स खुद दे रहे ये आसान तरीका
Ranveer Singh की एंट्री और असली ट्विस्ट
Ranveer Singh कम दिखते हैं, पर जितना दिखते हैं, उतना असर छोड़ते हैं। उनका रफ और रहस्यमय लुक बताता है कि कहानी का बड़ा मोड़ उन्हीं से जुड़ा है। हालांकि ट्रेलर में उनके किरदार को छुपाया गया है, जिससे क्यूरोसिटी बनी रहे।
यह फिल्म उन दर्शकों के लिए है जिन्हें हाई इंटेंसिटी एक्शन, इंटेलिजेंस की कहानियाँ और भारत-पाकिस्तान ड्रामा पसंद है।

रिलीज़ डेट और उम्मीदें
Jio Studios और B62 Studios के तहत बनी Dhurandhar 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































