दिग्गज फिल्म निर्देशक और निर्माता Karan Johar (करन जौहर) ने फैन्स को बड़ा तोहफ़ा दिया है। उन्होंने अपनी नई कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज़ ‘Do You Wanna Partner’ का पोस्टर रिलीज़ किया है, जिसमें लीड रोल में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी नज़र आएंगी। साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि ये सीरीज़ कौन से प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी। यह सीरीज़ Prime Video new web series के तौर पर 12 सितंबर से स्ट्रीम होगी।
Do You Wanna Partner OTT release date – पोस्टर और रिलीज़ डेट का ऐलान
करन जौहर ने इंस्टाग्राम पर इस नयी वेब-सीरीज़ का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में Tamannaah Bhatia (तमन्ना भाटिया) और Diana Penty (डायना पेंटी) स्टाइलिश लुक में दिख रही हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा गया – “Freshly poured, perfectly chilled… Do You Wanna Partner on Prime Video, 12th September.”
इस सन्देश से ये भी साफ़ है कि ये Do You Wanna Partner web series Amazon Prime Video पर 12 सितम्बर से स्ट्रीम होगी।
Do You Wanna Partner की कहानी क्या है?
सीरीज़ में दो बेस्ट फ्रेंड्स शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की कहानी दिखाई जाएगी, जो अपना स्टार्टअप सपना पूरा करने के लिए एक craft beer business शुरू करने का फ़ैसला करती हैं। इस पुरुष-प्रधान समाज में ये दोनों कैसे कड़ी चुनौतियों का सामना करती हैं, यही इस वेब शो का मुख्य प्लॉट है।
करन जौहर और प्राइम वीडियो की इस शो पर राय
करन जौहर के अनुसार, Karan Johar web series 2025 “audacious, vibrant और मज़ेदार” होगी। वहीं Prime Video India के हेड निखिल माधोक ने कहा कि ये कहानी दोस्ती, महत्वाकांक्षा और जुगाड़ की भारतीय भावना को दर्शाती है।
ये पढ़ें: BookMyShow इन कार्ड धारकों को दे रहा VIP लाउंज, स्पेशल फ़ूड सर्विस जैसी सुविधाएं
स्टारकास्ट
इस सीरीज़ को अर्चित कुमार और कॉलिन डी’कुन्हा ने डायरेक्ट किया है। इसमें नकुल मेहता, जावेद जाफरी, श्वेता तिवारी, रणविजय सिंह और नीरज काबी जैसी चर्चित हस्तियाँ भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। सीरीज़ का निर्माण Dharmatic Entertainment के बैनर तले करन जौहर, अपूर्व मेहता और आदर पूनावाला ने किया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।