अभी हाल ही में Elon Musk और Sam Altman OpenAI को लेकर सुर्खियों में थे, जहां Sam Altman ने Musk को बोला था कि एक बेहतर प्रोडक्ट बनाओ, और अब इसके जवाब में आज Elon Musk अपना अभी तक का सबसे पॉवरफुल AI मॉडल Grok 3 पेश करने वाले हैं, आगे इससे संबंधित जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ये पढ़ें: Vivo V50 हुआ 35,000 में हुआ लॉन्च; क्या इन फीचरों के साथ जीत पायेगा ग्राहकों का दिल ?
Elon Musk Grok 3 से आज पर्दा उठाएंगे
दरअसल, हाल ही में Elon Musk ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी की दी है, कि वें आज AI इंडस्ट्री की सबसे बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं, आज वें अपना लेटेस्ट AI टूल Grok 3 पेश करने वाले हैं, और उसका लाइव डेमो भी दिखाया जाएगा।
ये घोषणा कुछ ही घंटों में होने वाली है, और Musk अपने इस नए वर्जन को अन्य AI चैटबॉट की टक्कर में इंटरनेट पर उतारेंगे। Musk के अनुसार ये अभी तक का सबसे स्मार्ट AI होने वाला है। हालांकि, ये तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा, कि ये कैसे काम करता है।
ChatGPT मेकर को खरीदने पर हुई थी तकरार
दरअसल, कुछ समय पहले Elon Musk ने OpenAI को खरीदने का ऑफर दिया था, जिसे OpenAI के CEO Sam Altman द्वारा ठुकरा दिया गया था, और इस पर से दोनों में तकरार शुरू हो गई थी।
जहां एक ओर Musk की टीम का कहना था कि हमनें ऑफर ईमेल के जरिए भेजा था, वहीं OpenAI के CEO का कहना था, कि हमें ऐसा कोई ऑफिशियल लेटर नहीं मिला। इतना ही नहीं, Altman द्वारा Musk को बेहतर प्रोडक्ट बनाने की बात भी कही गई थी।
अब देखना ये है, कि Altman के जवाब में Musk का ये नया AI टूल Grok 3 कितना पॉवरफुल और स्मार्ट होगा? और क्या ये ChatGPT को पीछे छोड़ देगा? हालांकि, ये फ्री रहेगा या इसके लिए शुल्क देना होगा, और कितना देना होगा ये लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।
ये पढ़ें: FasTag नियमों में बदलाव, अभी जान लें नए FasTag नियम नहीं तो जेब से जाएंगे एक्स्ट्रा रुपए
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।