Realme GT 8 Pro ने अपने चाइना लॉन्च के साथ ही टेक दुनिया में हलचल मचा दी थी। फोन के स्पेक्स काफी शानदार हैं। लेकिन Realme फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यही था की ये इंडिया में कब लॉन्च होगा?
अब इसका जवाब मिल गया है। भरोसेमंद टेक इनसाइडर योगेश ब्रार के मुताबिक, Realme GT 8 Pro India Launch Date तय हो गई है। इनके अनुसार, ये फ्लैगशिप फोन भारत में 20 नवंबर 2025 को लॉन्च होगा। पहले जो तारीख 11 नवंबर बताई जा रही थी, अब उसमें थोड़ा बदलाव हुआ है।
ये भी पढ़ें: Nothing Phone (3a) Lite लॉन्च: सस्ते दाम में दमदार फीचर्स वाला फोन, जानिए क्या है खास
दिलचस्प बात ये है कि इसका लॉन्च उसी महीने हो रहा है जब OnePlus 15 और iQOO 15 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी मार्केट में एंट्री लेने जा रहे हैं।

अगर आपने इसका चीन वाला लॉन्च मिस कर दिया था, तो हम इसके मुख्य फीचर्स यहां बता रहे हैं।
Realme GT 8 Pro Specifications
Realme GT 8 Pro को परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी, इन दोनों को मुख्यत: ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इसमें 6.79-इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
फोन में नया Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मौजूद है। साथ ही ये भारत में इस चिप वाला दूसरा फोन होगा (OnePlus 15 के बाद)। गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें custom R1 graphics chip भी दी गई है।

पावर के लिए इसमें 7000mAh battery मिलती है, जो 120W wired और 50W wireless charging सपोर्ट करती है। यानी चार्जिंग और बैकअप दोनों ही टॉप लेवल के हैं।
ये पढ़ें: OnePlus 15 vs iQOO 15: कौन बनेगा 2025 का Android King?
कैमरा में Ricoh की टेक्नोलॉजी
Realme ने इस बार फोटोग्राफी के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Ricoh के साथ पार्टनरशिप की है। फोन में Ricoh द्वारा ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इनमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (Ricoh GR anti-glare lens), 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 200MP Samsung HP5 टेलीफ़ोटो लेंस दिए गए हैं।
Realme GT 8 Pro Price in India (अनुमानित)
चीन में इसकी शुरुआती कीमत CNY 3,999 (करीब ₹49,400) रखी गई है। लेकिन इंडिया में इसकी कीमत लगभग ₹60,000 रहने की उम्मीद है।
Realme GT 8 Pro के साथ कंपनी अब फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में OnePlus और iQOO जैसे ब्रांड्स को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































