बारिश की वजह से कई जगह फसलें बर्बाद हो जाती है, और ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान उन गरीब किसानों का होता है, जो उधार के पैसों से फसल लगाते हैं, या जिनकी आमदनी इतनी ज्यादा नहीं होती है। हालांकि, यदि आप उन्हीं किसानों में से हैं, जिनकी फसल खराब हो गई या हो जाती है, तो आपके लिए खुश खबरी है, क्योंकि अब आप भी Fasal Bima Yojana 2025 का लाभ उठा कर इस भारी नुकसान से बच सकते हैं। आगे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) 2025 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Amazon Freedom Sale: इस तारीख से मिलेंगे सभी गैजेट्स सस्ते भाव में, देखें टॉप डील्स और ऑफर्स
Fasal Bima Yojana 2025 क्या है?
इस योजना को किसानों की भलाई के लिए शुरू किया गया है, जिसमें किसानों को कुछ पैसे देकर अपनी फसलों का बीमा करवाना होता है। उसके बाद यदि योजना में शामिल किसी भी कारण से उनकी फसल खराब होती है, तो किसानों को उसका मुआवज़ा मिलता है। ये एक तरह से उगाई गई फसल का बीमा है।
कितना प्रीमियम देना होगा
इस योजना के अंतर्गत किसानों को फसलों के बीमा के लिए बहुत ही कम प्रीमियम देना होगा। हालांक, ये प्रीमियम फसलों के आधार पर बांटा गया है, जैसे यदि आप खरीफ की फसल उगाते हैं, तो आपको 2 फीसदी प्रीमियम देना होगा, वहीं रबी के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम और बागवानी और व्यापारिक फसलों के लिए 5 फीसदी प्रीमियम देना होगा।
इन फसलों पर उठा पाएंगे PMFBY 2025 का लाभ
सरकार ने इस योजना के अंतर्गत कुछ फसलों के नाम शामिल किए हैं, किसान सिर्फ उन्हीं फसलों के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं, उनमें से कुछ नाम इस प्रकार है:
- धान
- बाजरा
- सोयाबीन
- मूंग
- उड़द
- मूंगफली
- अरहर
- ज्वार
- तिल
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें बता दें, कि Fasal Bima Yojana 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है, कि जिन किसानों ने खेती करने के लिए बैंकों से लोन लिया है, उन्हें इस योजना में अपने आप ही शामिल कर लिया गया है, फिर भी आप बैंक या सरकारी दफ्तर के माध्यम से इसकी जांच कर लें।
Fasal Bima Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- इसके लिए आपको इस योजना के सरकारी पोर्टल https://pmfby.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां पर आपको “Register” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक पॉपअप खुलेगा, यहां आपको केटेगरी चुनना है, और प्रक्रिया को पूरा करना है।
- अब एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपसे आपके और आपकी फसल से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी।
- आपको यहां पर आधार कार्ड, बाकी पासुबुक, खतौनी और फसल बोन से संबंधित सबूत की जानकारी अपलोड करना होगी।
- प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप इस योजना के लाभार्थी हो जाएंगे।
कैसे मिलेगा मुआवजा
यदि आपको फसल खराब होती है, तो आपको सरकार को इसकी जानकारी 72 घंटों के अंदर देना होगी। इसके लिए आप किसान मोबाइल ऐप, वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं, या कॉल सेंटर (14447) और नज़दीकी जनसेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से भी इसकी जानकारी दे सकते हैं।
जानकारी मिलने के बाद टीम आपके खेत का सर्वे करेगी और एक रिपोर्ट तैयार करेगी। रिपोर्ट के आधार पर जो भी मुआवज़े का पैसा होगा, वो आपके बैंक खाते में आ जाएगा। आमतौर पर इस प्रक्रिया में अधिकतम 2 माह का समय लगता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।