AI के इस जमाने में जब बात फोटो एडिटिंग की हो तो प्राम्प्ट से इमेज जनरेट करने से लेकर इमेज में बैकग्राउंड से ऑब्जेक्ट्स और लोगों को हटाने तक का काम AI आसानी से कर देता है, और इंटरनेट पर ऐसे कई AI फोटो एडिटिंग ऐप्स हैं, जिनमें आपको शानदार AI फीचर्स मिलेंगे। इस लेख में हमनें फ्री AI फोटो एडिटिंग ऐप्स Android और iOS के लिए बताए हैं।
ये पढ़ें: बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन्स अंडर 20000, आखिरी वाले में मिलेगा 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
फ्री AI फोटो एडिटिंग ऐप्स Android और iOS के लिए
Lensa: AI & Art Photo Enhancer
Android और iOS के लिए फ्री AI फोटो एडिटिंग ऐप्स की बात करें, तो आर्ट स्टाइल जैसी इमेजेस को बनाने के लिए ये एक बेस्ट ऐप है, जिसमें आपको कई प्रकार के AI इनेबल्ड फिल्टर मिलेंगे, जो सिर्फ एक क्लिक में आपके फोटो को एक आर्ट स्टाइल में बदल देंगे।
इस टूल में आप Magic Avatars, Sky Replacement, Face Retouching, और Background Blur जैसे कई AI फीचर्स को उपयोग कर सकते हैं। ये ऐप फ्री और पेड दोनों है, इसके कुछ फिल्टर को आप फ्री में उपयोग कर सकते हैं, लेकिन बाकी प्रीमियम फिल्टर के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता होगी।
ऐप के खास AI फीचर्स:
- Magic Retouch: इसका उपयोग करके चेहरे को बेहतर बनाया जा सकता है, और स्किन टोन को स्मूथ किया जा सकता है।
- Background Remover: इसका उपयोग करके आप किसी भी इमेज के बैकग्राउंड हटा या बदल सकते हैं।
- AI Art Generator: इस फीचर्स की सहायता से आपके फोटो को डिजिटल आर्ट में बदला जा सकता है।
- Auto-Enhance: सिर्फ एक क्लिक करके आप अपने पुराने ब्लर फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं।
यहां से डाउनलोड करें: Android | iOS
Fotor AI Photo Editor
ये भी एक शानदार AI फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसमें आपको फ्री में ही कई फीचर्स उपयोग करने की सुविधा मिलती है। इस ऐप के साथ आप खुद का एनिमे अवतार बना सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको AI Baby Generator और AI Cartoonizer जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
अन्य AI टूल्स की बात करें, तो इसमें आपको AI Photo Enhancer, AI Art Generator, AI Remove Objects, और AI Image Upscaler जैसे फीचर्स मिल जाएंगे, जिनका उपयोग आप सिर्फ एक क्लिक में कर पाएंगे।
ऐप के खास AI फीचर्स:
- AI One-Tap Enhance: इससे आप अपने फोटो को सिर्फ एक क्लिक में ऑटोमैटिकली एडजस्ट कर सकते हैं और उसकी क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं।
- AI Background Remover: इस फीचर का उपयोग आप अपने किसी भी फोटो से बैकग्राउंड हटाने के लिए कर सकते हैं।
- AI Portrait Retouch: इसकी सहायता से फोटो में चेहरे के फीचर्स को सुधारा जा सकता है।
- AI Filters and Effects: अपने फोटो को स्टाइलिश और आकर्षक बनाने के लिए इन AI फिल्टर्स का उपयोग कर सकते हैं।
यहां से डाउनलोड करें: Android | iOS
Picsart AI Photo Editor
ये एक काफी प्रचलित फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसके उपयोग हम काफी समय से करते आ रहे हैं, और इस डिजिटल युग में इस ऐप ने भी AI फीचर्स को अपना लिया है। ये ऐप वैसे तो पेड है, लेकिन इसमें आपको कई शानदार फीचर्स और फिल्टर फ्री में भी मिल जाएंगे।
इस ऐप में आप Enhance, Background Removal, Image Generation, Replace an object, और Cartoonizer जैसे कई AI फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।
ऐप के खास AI फीचर्स:
- AI Photo Enhancer: इस फीचर का उपयोग करके आप अपने ब्लर और लो-रिज़ॉल्यूशन इमेज को हाई-रिज़ॉल्यूशन में बदल सकते हैं।
- AI Background Eraser: इस AI फीचर की सहायता से सिर्फ एक क्लिक में बैकग्राउंड को आसानी से बदला जा सकता है।
- AI Text to Image Generator: इसका उपयोग आप टेक्स्ट से इमेज बनाने के लिए कर सकते हैं।
- AI Filters and Effects: ऐप में आपको 2000 से भी ज्यादा एडवांस फिल्टर्स और इफेक्ट्स मिलेंगे।
यहां से डाउनलोड करें: Android | iOS
Remini – AI Photo Enhancer
यदि आपको एक प्रोफेशनल फोटो शूट करवाना हो, या अलग अलग कपड़ों को पहन के देखना हो के वो आप पर कैसा लग रहा है, तो ये सब काम इस AI फोटो एडिटिंग ऐप से हो जाते हैं। इतना ही नहीं, ये ऐप आपके साधारण फोटो की क्वालिटी को एन्हांस करके उसको और बेहतर बना सकता है, जिससे फोटो से ब्लरनेस भी हट जाती है।
इतना ही नहीं, आप इसके माध्यम से अपनी एक सेल्फी का उपयोग करके टाइमलैप्स वीडियो भी बना सकते हैं, जिसमें आप खुद को अलग अलग उम्र में देख सकते हैं। ये ऐप फ्री में भी उपयोग किया जा सकता है।
ऐप के खास AI फीचर्स:
- AI Photo Enhancer: अन्य ऐप्स की तरह इस ऐप का ये फीचर भी पुरानी और धुंधली फोटो को क्लियर और शार्प बनाने में काम आता है।
- AI Face Enhancer: इसकी सहायता से चेहरे की डिटेल्स को बेहतर बनाया जा सकता है, जिससे चेहरा एकदम चमकदार हो जाता है।
- AI Colorizer: यदि आप किसी ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज़ को कलर फोटो में बदलना चाहते हैं, तो ये फीचर काम का है।
- AI Animation: इस फीचर का उपयोग करके किसी भी इमेज को एनीमेशन में बदला जा सकता है।
यहां से डाउनलोड करें: Android | iOS
YouCam Perfect
इस लिस्ट का ये आखिरी ऐप है, जो लड़कियों को खास पसंद आने वाला है, क्योंकि इससे सेल्फी लेते समय ये AI की सहायता से रियल टाइम में ही चेहरे की स्मूदनिंग और ग्लो को बढ़ा देता है, इसके साथ ही चेहरे को एक परफेक्ट शेप में ले आता है।
इस ऐप में आप खुद को सुन्दर बनाने के लिए AI Skin Smoother, AI Blemish Remover, AI Makeup, AI Object Removal, AI eye, और AI smile Enhancements जैसे कई AI फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। ऐप का उपयोग फ्री में किया जा सकता है, लेकिन सभी फीचर्स के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
ऐप के खास AI फीचर्स:
- AI Beauty Mode: ये फीचर स्किन स्मूथिंग, आई बैग्स रिमूवल और फेस शेप एडजस्टमेंट के लिए काम आता है।
- AI Object Removal: इसका उपयोग करके आप अपने फोटो में से किसी भी अनचाही चीज को हटा सकते हैं।
- AI Background Remover: इस फीचर की सहायता से आसानी से बैकग्राउंड को बदला जा सकता है।
- AI Photo Filters: इस ऐप में आपको 1000 से भी ज्यादा स्टाइलिश फिल्टर्स और इफेक्ट्स मिलेंगे।
यहां से डाउनलोड करें: Android | iOS
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।