Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट को लेकर कल एक पोस्टर लीक सामने आयी, जिसके बाद अब ये तारीख लगभग कन्फर्म हो चुकी है। ये फोन 13 मई को लॉन्च होने के पूरे पूरे आसार हैं। इसके अलावा इस फोन की कीमतों को लेकर भी लीक सामने आ चुकी है। और अब सामने आयी एक ताज़ा लीक में इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, रंगों के विकल्प और कीमतों की पूरी जानकारी है।
ये पढ़ें: मई 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In May 2025
Galaxy S25 Edge की कीमत
इस फोन की भारतीय कीमत सामने नहीं आयी है, लेकिन बताया जा रहा है कि Galaxy S25 Edge जर्मनी में €1,249 (लगभग 1.12 लाख रुपए) की कीमत पर आ सकता है। ये कीमत इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीँ इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €1,369 (लगभग 1.23 लाख रुपए) तक जा सकती है।
हालांकि ये भी तय है कि भारत में ये कीमत इससे काफी कम होगी। लेकिन जर्मनी की इन कीमतों के अनुसार ये फोन S25 सीरीज़ में Galaxy S25+ और S25 Ultra के बीच में फिट बैठता है।
फोन की लॉन्च डेट का पोस्टर आप नीचे देख सकते हैं।

Galaxy S25 Edge स्पेसिफिकेशन
ये नया स्लिम फोन 6.7-इंच की 1440×3120 AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इसी स्क्रीन में आपको अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा और इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 की सुरक्षा होगी। अन्य S२५ सीरीज़ फोनों की तरह इसे भी Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट से पावर किया जायेगा।
इसके अलावा इस फोन में ड्यूल रियर सेंसर होंगे, जिनमें 200MP का प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ और सेकेंडरी 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ आने की उम्मीद है। वहीँ सेल्फी के लिए भी इसमें 12MP का ही सेंसर मिल सकता है। हालांकि बैटरी यहां केवल 3,900mAh की मिलेगी, लेकिन ये इतना पतला (5.84mm) है, जिसके कारण कंपनी को बैटरी में थोड़ा समझौता करना पड़ा है।
इसे सिम और स्टाइलिश बनाने के साथ साथ कंपनी ने मज़बूती का भी ध्यान रखा है। मात्र 5.83mm के इस फोन में Titanium फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है, जिसके कारण ये काफी हल्का (163 ग्राम) भी होगा। इसकी स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 की सुरक्षा है और रियर पैनल पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की। साथ ही पानी और धूल से सुरक्षा के लिए इसमें IP68 रेटिंग भी मिलने की सम्भावना है।
लीक के अनुसार, Galaxy S25 Edge में काले (Titanium Jet Black), नीले (Titanium Icy Blue) और सिल्वर (Titanium Silver) रंगों के विकल्प मिलेंगे।
अन्य S25 सीरीज़ फोनों की तरह, ये भी Android 15 पर चलेगा, जिसमें One UI 7 स्किन होगी। इसके साथ आपको Galaxy AI के सभी फीचर अनुभव करने का मौका भी मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।