Samsung और Apple के बीच फोल्डेबल फोन की रेस अब सिर्फ डिजाइन या कैमरे तक सीमित नहीं रही। अब असली लड़ाई उस समस्या पर हो रही है, जो सालों से फोल्डेबल फोन्स की सबसे बड़ी कमजोरी रही है—क्रीज़। और Galaxy Z Fold 8 के साथ Samsung इसी मुद्दे पर सबसे बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है।
हाल ही में यह खबर आई थी कि Samsung, Apple के आने वाले MacBook Pro के लिए नए टैंडम OLED पैनल का प्रोडक्शन शुरू कर चुका है, जो इस साल के अंत तक आधिकारिक हो सकता है। लेकिन Samsung के अपने फोल्डेबल फोन—Galaxy Z Fold—में अब तक डिस्प्ले को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आती रही हैं।
CES 2026 में Samsung Display ने एक नया फोल्डेबल स्क्रीन प्रोटोटाइप दिखाया, जिसमें क्रीज़ पहले के मुकाबले काफी कम नजर आ रही थी। कई रिपोर्ट्स ने इसे “लगभग क्रीज़-फ्री” बताया, हालांकि तकनीकी रूप से यह Galaxy Z Fold 7 की तुलना में क्रीज़ की गहराई को करीब 20% तक ही कम करता है। फिर भी, फोल्डेबल टेक्नोलॉजी के हिसाब से इसे बड़ा सुधार माना जा रहा है।

अब कोरियन पब्लिकेशन DealSite की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung इसी नए फोल्डेबल पैनल का इस्तेमाल “Galaxy Z सीरीज़ के उस मॉडल में करेगा, जो साल के दूसरे हिस्से में लॉन्च होगा।” रिपोर्ट की भाषा से साफ है कि यहां बात Galaxy Z Fold 8 की हो रही है, जिसकी लॉन्चिंग जुलाई या अगस्त 2026 में हो सकती है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि Samsung को Apple के पहले फोल्डेबल iPhone के लिए भी डिस्प्ले सप्लायर माना जा रहा है।
लेकिन यहीं पर कहानी में ट्विस्ट आ जाता है—Samsung और Apple दोनों का फोल्डेबल एक जैसे नहीं मुड़ेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ने Fold 8 के लिए एक खास लेज़र ड्रिलिंग प्रोसेस अपनाया है। इसमें बैकप्लेट पर बेहद सूक्ष्म छेद किए जाते हैं, जिससे फोल्ड करते वक्त दबाव बीच की लाइन पर नहीं पड़ता और समय के साथ बढ़ने वाली सिलवटें कम होती हैं। इसके साथ बैकप्लेट में Ultra-Thin Glass (UTG) की एक अतिरिक्त लेयर जोड़े जाने की भी बात कही जा रही है, जिससे डिस्प्ले ज्यादा मजबूत और टिकाऊ बनेगी।

हालांकि, एक इंडस्ट्री इनसाइडर का कहना है कि Samsung और Apple को सप्लाई किए जाने वाले पैनल एक जैसे नहीं होंगे। यानी Apple क्रीज़ की समस्या को किसी अलग तकनीक से हल कर सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि Galaxy Z Fold 8 और Apple के पहले फोल्डेबल iPhone में क्रीज़ का फर्क कितना साफ नजर आता है। जहां Fold 8 जुलाई–अगस्त में आ सकता है, वहीं Apple का फोल्डेबल iPhone सितंबर 2026 में iPhone 18 Pro इवेंट के साथ सामने आ सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।





























