महिलाओं को प्रेरणा देने वाली वेब सीरीज़ “Good Wife” OTT पर धमाल मचाने वाली है, जिसे हर ग्रहणी को देखना चाहिए, इस फिल्म में लीड रोल में Priyamani नजर आने वाली है, जो अपने परिवार के लिए स्टैंड लेती है, और परेशानियों का डट कर सामने करती है। आगे इस लेख में हमनें Good Wife OTT Release से सम्बन्धित जानकारी साझा की है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Apna Ghar लॉन्च: ड्राइवर्स हाइवे पर फ्री में रुक पाएंगे AC कमरों में, मिलेगी कई सुविधाएं
Good Wife OTT Release की जानकारी
इस वेब सीरीज़ को 4 जुलाई, 2025 को JioHotstar पर रिलीज किया जा रहा है। वेब सीरीज़ महिलाओं और गृहिणियों पर केंद्रित है, जिसमें एक महिला के ग्रहस्त जीवन और फिर उसके परिवार पर आने वाली मुसीबत के समय उसके द्वारा उसके परिवार को बचाने की कहानी को दर्शाया गया है।
Good Wife कास्ट
इस वेब सीरीज़ में लीड रोल में साउथ कि अभिनेत्री Priyamani है, जो एक वकील और गृहिणी का किरदार निभा रही है। इसके अतिरिक्त, Sampath Raj, Aari Arjun, और Halitha Shameem जैसे अन्य एक्टर्स को भी शामिल किया गया है। इस वेब सीरीज़ का निर्देशन Revathy द्वारा किया गया है।
Good Wife स्टोरी प्लॉट
ये एक तमिल वेब सीरीज़ है, जो अमेरिकी वेब सीरीज़ को “The Good Wife” का रूपांतरण है। इस सिरीज़ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। जिसमें Priyamani मुख्य भूमिका में है, जो एक ग्रहणी का किरदार निभा रही है। उनके जीवन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा होता है, लेकिन इस बीच पूरा परिवार एक घोटाले में फंस जाता है, जिससे उनका जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है।
तब नायिका अपने परिवार को बचाने के निर्णय लेती है, और उसके पति को बचाने के लिए वापस वकालत में उतरती है। इस सिरीज़ में पूरे 6 एपिसोड्स है, और प्रत्येक एपिसोड का रनटाइम लगभग 30 मिनट्स का है।
ये पढ़ें: OTT Release This Week: 2 जुलाई से 6 जुलाई तक धूम मचाएगी ये फिल्में
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।