अक्सर ऐसा होता है कि हम गाड़ी पार्क करके जल्दी-जल्दी कहीं निकल जाते हैं, चाहे ऑफिस, शॉपिंग या किसी मीटिंग के लिए हो। लेकिन कुछ घंटों बाद वापस आते समय सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि “ पार्किंग में कार कहां पार्क की थी?”
अब इसी परेशानी को खत्म करने के लिए Google Maps ने एक नया और बेहद काम का फीचर शुरू किया है। फिलहाल यह फीचर iPhone यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है, जो आपकी कार की पार्किंग लोकेशन को अपने-आप सेव कर लेता है।
आइए आसान भाषा में समझते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: YouTube पर Playlist बनाने का सही तरीका, मोबाइल और लैपटॉप दोनों के लिए आसान स्टेप्स
Google Maps आपकी कार की पार्किंग कैसे सेव करता है?
जब आप Google Maps खोलकर कहीं ड्राइव करते हैं और आपका iPhone कार से कनेक्ट रहता है, तो ऐप यह पहचान लेता है कि आपने गाड़ी कहां रोकी है। ड्राइव खत्म होते ही Google Maps उसी जगह पर अपने-आप एक छोटा सा पिन लगा देता है।

- आपको मैन्युअली कुछ भी सेव करने की जरूरत नहीं होती
- यह लोकेशन लगभग 48 घंटे तक सेव रहती है
- जैसे ही आप दोबारा गाड़ी चलाते हैं, पिन अपने-आप हट जाता है
- अगर आपने कार का आइकन चुना है, तो वही आइकन दिखता है
- नहीं तो नीला “P” (आपने यहां गाड़ी पार्क की थी) लिखा नज़र आता है
यह पूरा प्रोसेस बैकग्राउंड में होता है और यूज़र को किसी झंझट का सामना नहीं करना पड़ता।
ये भी पढ़ें: ₹500 में 5G, OTT और AI का फायदा? Jio के नए साल वाले प्लान की पूरी डिटेल
इस फीचर के लिए क्या ज़रूरी है?
फिलहाल यह सुविधा iPhone यूज़र्स के लिए दी जा रही है। इसके सही से काम करने के लिए फोन का कार से कनेक्ट होना जरूरी है, जैसे ब्लूटूथ, केबल या कार सिस्टम के ज़रिए। साथ ही Google Maps को हमेशा लोकेशन एक्सेस की अनुमति मिलनी चाहिए, ताकि ऐप ड्राइव खत्म होने को पहचान सके।
बाद में अपनी पार्क की हुई कार कैसे ढूंढें?
जब Google Maps आपकी कार की जगह सेव कर लेता है, तो उसे ढूंढना बेहद आसान हो जाता है।
- Google Maps ऐप खोलें
- मैप पर “आपने यहां गाड़ी पार्क की थी” वाला पिन देखें
- या सर्च बार पर टैप करके सेव की गई पार्किंग चुनें
यहां से Google Maps पैदल चलकर कार तक पहुंचने का रास्ता भी दिखा देता है, जो बड़े पार्किंग एरिया में काफी मददगार साबित होता है।
क्या यह फीचर Android में भी आएगा?
अभी तक Google ने यह साफ नहीं किया है कि यह ऑटोमैटिक पार्किंग फीचर Android यूज़र्स को कब मिलेगा। फिलहाल Android में पार्किंग लोकेशन मैन्युअली सेव करनी पड़ती है, जबकि ऑटोमैटिक तरीका अभी सिर्फ iPhone तक सीमित है।रत नहीं पड़ती।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































